Delhi News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में गुरुवार शाम एक इमारत में आग लगने से 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोगों को बचा लिया गया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सेक्टर 5, पूठ कलां स्थित एक इमारत में आग लगने की सूचना शाम 3.57 बजे मिली. उन्होंने बताया कि दमकल की दस गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और शाम छह बजकर 45 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया.


एक शव मिला


दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इमारत में एक तहखाना, भूतल और चार ऊपरी मंजिलें थीं. उन्होंने बताया कि तहखाने, भूतल और पहली मंजिल में जूता निर्माण-सह-भंडारण इकाई थी जबकि बाकी ऊपरी मंजिलों का इस्तेमाल आवासीय उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अजय नाम के एक व्यक्ति का शव इमारत के ग्राउंड फ्लोर से मिला है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुद्ध विहार थाने को आग लगने की सूचना मिली और कर्मी मौके पर पहुंचे.


पुलिस का बयान


पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि तलाशी के दौरान इमारत के भूतल पर एक व्यक्ति का शव मिला जिसकी पहचान बाद में अजय के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि जिस समय आग लगी उस समय मृतक जूते की दुकान पर काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.


ये भी पढ़ेंः


Delhi Pollution: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला- 1 Oct से अगले साल फरवरी तक दिल्ली में मध्यम-भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक


Rajinder Nagar By-Poll: राजेंद्र नगर सीट पर वोटिंग से जुड़ा अपडेट, राघव चड्ढा समेत कई वीवीआईपी ने डाला वोट