'नए भारत की राजनीति...', शरद पवार के पोते रोहित पवार ने मनीष सिसोदिया से कराया स्कूल का उद्घाटन
Manish Sisodia News: रोहित पवार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में भव्य स्कूल का निर्माण करवाया है. उन्होंने बताया कि इसकी प्रेरणा उन्हें दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से मिली है.
Manish Sisodia News: शरद पवार गुट वाली एनसीपी के विधायक और नेता रोहित पवार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक स्कूल का निर्माण करवाया, जिसका उद्घाटन उन्होंने दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया से करवाया. वहीं इस स्कूल के निर्माण को मनीष सिसोदिया ने नए देश की सियासत बताया है.
मनीष सिसोदिया ने एक्स अपने हैंडल पर लिखा, "ये नए भारत की राजनीति है. एक पार्टी के अच्छे काम से सीखकर दूसरी पार्टी भी अच्छे स्कूल बनवाती है और फिर मिलकर स्कूल का उद्घाटन करते हैं. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के अच्छे स्कूल देखकर एनसीपी नेता-विधायक रोहित पवार ने भी अपनी विधानसभा में शानदार स्कूल बनवाया. और उसके लोकार्पण के अवसर पर मुझे भी बुलाया. यह भारत के भविष्य को संवारने का काम है."
ये नए भारत की राजनीति है. एक पार्टी के अच्छे काम से सीखकर दूसरी पार्टी भी अच्छे स्कूल बनवाती है और फिर मिलकर स्कूल का उद्घाटन करते हैं. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के अच्छे स्कूल देखकर NCP नेता-विधायक रोहित पवार ने भी अपनी विधानसभा में शानदार स्कूल बनवाया. और उसके लोकार्पण… https://t.co/ejMLTqV5wb pic.twitter.com/jkRKezDKwx
— Manish Sisodia (@msisodia) September 20, 2024
'नए भारत को चाहिए यही राजनीति'
उन्होंने आगे लिखा, "नए भारत को यही राजनीति चाहिए. एक दूसरे के काम से प्रेरणा लेकर अच्छे काम करने की. पार्टियां तोड़ने - परिवार तोड़ने की राजनीति भारत के भविष्य को खराब करने की राजनीति है."
रोहित पवार ने बनवाया भव्य स्कूल
वहीं शरद पवार गुट की एनसीपी के विधायक रोहित पवार ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "कर्जत में निजी फंड और कुछ नामी कंपनियों की मदद से चार करोड़ की लागत से एक भव्य और सुसज्जित दो मंजिला स्कूल बनाया गया."
'मनीष सिसोदिया से मिली प्रेरणा'
उन्होंने आगे लिखा, "मनीष सिसोदिया के हाथ से उद्घाटन का शुभ कार्य किया गया. इस प्रकार का जिला परिषद स्कूल भवन न केवल अहिल्यानगर जिले में बल्कि पूरे महाराष्ट्र में एकमात्र है और इसके पीछे दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में मनीष सिसोदिया द्वारा किया गया कार्य ही प्रेरणा है. यह इमारत कर्जत-जामखेड निर्वाचन क्षेत्र में एक मील का पत्थर बनेगी."
ये भी पढ़ें