Haryana news: हरियाणा के रोहतक (Rohtak) में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. रोहतक की एकता कॉलोनी में रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक दपंती और 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार के सभी सदस्यों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पूरा परिवार हुआ घायल
दरअसल एकता कॉलोनाी में विशाल अपने परिवार के साथ रहते हैं. सुबह उनकी पत्नी रसोई में गई और गैस ऑन किया तो अचानक सिलिंडर में आग लग गई. देखते ही देखते सिलिंडर धमाके के साथ फट गया. परिवार में मौजूद विशाल (34), उनकी पत्नी शिल्पा (30), बेटा रेहान (8) व रिवान (1) बुरी तरह झुलस गए.
हालत गंभीर
वहीं साथ ही धमाके में मकान की छत गिरने से किरायेदार 16 साल की प्रीति, 20 साल की उपासना और 18 साल के पार्थिव घायल हो गए हैं. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले और घायलों को हॉस्पिटल में दाखिल करवाया. जहां परिवार के चारों लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.