Delhi Liquor Policy: दिल्ली आबकारी नीति मामले से संबंधित केंद्रीय जांच ब्यूरो के केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता दुर्गेश पाठक और अन्य को बड़ी राहत दी. दिल्ली की अदालत ने बुधवार (11 सितंबर) को इस मामले की सुनवाई के बाद एक लाख रुपये के मुचलके पर दुर्गेश पाठक को जमानत दी है.
बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से जारी समन का सम्मान करते हुए आज की सुनवाई में शामिल हुए. वहीं, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सीएम अरविंद केजरीवाल और हिरासत में लिए गए अन्य आरोपियों को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था. दस मामले में एक अन्य आरोपी विनोद चौहान को अदालत में पेश किया गया.
'AAP को खत्म करना चाहते हैं बीजेपी वाले'
दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने अदालत से जमानत मिलने के बाद बुधवार को कहा, "हम पिछले दो से तीन सालों से यह ड्रामा देख रहे हैं कि प्रधानमंत्री झूठे मामलों के जरिए आप को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन यह सब धीरे-धीरे उजागर हो रहा है. सभी को जमानत मिल रही है और वे जेल से बाहर आ रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा, "अगर आप ऑर्डर कॉपी देखेंगे तो पाएंगे कि किसी भी एजेंसी के पास केस बनाने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं हैं. आम आदमी पार्टी के खिलाफ जारी यह दौर देश के सियासी इतिहास में लिखा जाएगा कि कैसे एक छोटी सी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की गई. उस पार्टी के दबाने का प्रयास हो रहा है जिसने दिल्ली वालों को स्कूल, अस्पताल और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की बात की. इसके बावजूद बीजेपी वाले इसे खत्म करने में विफल रहे."
हैवानियत! शक होने पर पति ने की गला दबाकर पत्नी की हत्या, मासूम के सामने लाश छोड़ हो गया फरार