Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला आ सकता है. प्रवर्तन निदेशालय ने 26 अप्रैल को सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध किया था. उस दिन कोर्ट ने अपना फैसला आज यानी 28 अप्रैल के लिए सुरक्षित रख लिया था. आज मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट शाम 4 बजे फैसला सुनाएगी.
दरअसल, दिल्ली शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से वो तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस बीच प्रवर्तन दिनेशालय ने भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें कस्टडी में ले लिया था. इसी मामले में ईडी उनकी जमानत याचिका का विरोध कर रही है.बताया जा रहा है कि ईडी ने पूर्व डिप्टी सीएम के खिलाफ अहम सबूत मिलने के दावे किए हैं. यही वजह है कि सिसोदिया को जमानत मिलने की उम्मीद कम है. वैसे भी उनके मामले में सीबीआई और ईडी दोनों की जांच अहम दौर में हैं.
चार्जशीट में नाम लेकर सीबीआई ने बढ़ाई मुश्किलें
आप नेता को राहत मिलने की उम्मीद इसलिए भी कम है कि शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चौतरफा घिरते जा रहे हैं. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने CBI की तीसरी चार्जशीट में सिसोदिया का नाम शामिल कर लिया है. अगर आज भी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत नहीं मिली तो यह केवल उनके लिए ही नहीं, बल्कि सीएम अरविंद केजरीवाल व अन्य आप नेताओं की मुश्किलें भी बढ़ाने वाला साबित होगा. दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा था कि सिसोदिया और आप व्यवस्थित तरीके और चालाकी से इस घोटाले को अंजाम दिया. सीबीआई ने इस बात का भी दावा किया था कि मनीष सिसोदिया के साथ विजय नायर इस घोटाले का मास्टरमाइंड है.
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली शराब घोटाला मामले को लेकर अपनी मुहिम तेज कर दी है. बीजेपी के नेता अब मनीष सिसोदिया को आम आदमी पार्टी से निकालने की मांग करने लगे हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: गलगोटिया यूनिवर्सिटी बनी लड़ाई का मैदान, छात्रों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट