Independence Day 2023: गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाला मार्ग इस दिन होगा डायवर्ट, सोच समझकर ही बनाएं यात्रा का प्लान
गाजियाबाद पुलिस ने इस फूल ड्रेस रिहर्सल के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा बंद किये गए मार्ग के विकल्प में रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है. यह डायवर्जन दो चरणों मे किया जाएगा.
Delhi News: राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त के मौके पर लाल किले में होने वाले समारोह की तैयारी अपने अंतिम चरण में है. सुरक्षा व्यवस्थाओं को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले परेड को लेकर भी तैयारियां जोरों से चल रही हैं. 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी, जिसके बाद 15 अगस्त को परेड निकाली जाएगी. इन दोनों ही दिनों पर गाजियाबाद से दिल्ली में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
दो चरण में होगा डायवर्जन
गाजियाबाद पुलिस ने इस फूल ड्रेस रिहर्सल के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा बंद किए गए मार्ग के विकल्प में रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है. यह डायवर्जन दो चरणों में किया जाएगा. पहला चरण, 12 अगस्त की रात 8 बजे से लागू होगा, जो 13 अगस्त को होने वाले रिहर्सल परेड की समाप्ति तक जारी रहेगा. वहीं दूसरे चरण का डायवर्जन 14 अगस्त की रात 8 बजे से 15 अगस्त को होने वाली फाईनल परेड के समापन तक लागू रहेगा. हालांकि, इस डायवर्जन से आवश्यक सेवा-वस्तुओं वाले वाहनों को छूट दी गई है. गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल की सलाह दी है. इस दौरान किसी प्रकार की सुविधा होने पर हेल्पलाईन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं.
इन मार्गों पर होगा डायवर्जन
NH-9 से यूपी गेट, डाबर तिराहा से महाराजपुर, मोहननगर से सीमापुरी, भोपुरा बॉर्डर और लोनी बॉर्डर से होते हुए सभी प्रकार के वाहनों का दिल्ली की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा. वहीं, मेरठ की तरफ से दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेस-वे होते हुए दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी प्रकार वाहन केवल एबीईएस कॉलेज तक ही जा सकेंगे. जबकि पुस्ता खजूरी मार्ग से दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी वाहनों पर रोक रहेगी.
ये भी पढ़ें:- Delhi Crime Rate: दिल्ली का क्राइम रेट देखकर चौंक गईं स्वाति मालीवाल, केंद्र से अपील कर बोलीं- 'जल्द से जल्द...'