AIIMS Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घटने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में रूटीन मरीजों की भर्ती प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी गई है.
AIIMS के मेडिकल सूपरिन्टेन्डन्ट डॉक्टर डीके शर्मा ने एक आदेश में कहा है कि अस्पताल में कोविड मरीजों के भर्ती होने की कम जरूरत को देखते हुए सामान्य वार्डों के साथ-साथ निजी वार्डों में वैकल्पिक सर्जरी के साथ ही भर्ती होने वाले मरीजों के लिए सभी सेवाएं तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू किया जाएं.
सफदरजंग और आरएमएल अस्पताल में भी सेवाएं शुरू
AIIMS ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है जब दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कई प्रतिबंधों में ढील की घोषणा की है. एम्स के इस एलान से अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों को काफी राहत मिलेगी
बीते दिनों सफदरजंग अस्पताल और आरएमएल अस्पताल में ओपीडी सेवा और रुटीन सर्जरी बहाल कर दी गई है. इस संबंध में सोमवार को सफदरजंग अस्पताल और आरएमएल अस्पताल प्रशासन ने आदेश जारी किए थे.
जनवरी के पहले हफ्ते में AIIMS ने बंद कर दी थी यह सेवाएं
बता दें कि कोरोना के मामले बढ़ने के बाद एम्स में ओपीडी सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी. बीते महीने सभी स्पेशियलिटी क्लीनिकों को बंद कर दिया गया था .
AIIMS ने कहा था कि फॉलोअप मरीजों को केवल फॉलो-अप अपॉइंटमेंट स्लॉट में ही रजिस्टर्ड किया जाएगा. एम्स की तरफ से यह भी कहा गया था कि सभी रूटीन मरीजों की भर्ती और गैर जरूरी सर्जरी कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा.
दिल्ली में यह है कोरोना का हाल
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसा गुरुवार को कोरोना के 2668 नए मामले दर्ज किए गए थे, वहीं इस दौरान कोरोना से 13 लोगों की मौत भी हो गई.
बीते 24 घंटों में कोरोना से 3895 लोग ठीक हुए थे. वहीं दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या घट कर 13 हजार 630 हो गई है.
Delhi MLA Salary: एक दिहाड़ी मजदूर से भी कम है दिल्ली के विधायक की सैलरी! जानें कितना मिलता है वेतन?