RRB Group D CBT New Pattern: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने बड़ा फैसला किया है. अब रेलवे एनटीपीसी ग्रुप डी भर्ती (Railaway NTPC Group D Exam) के लिए केवल लेवल वन की परीक्षा ही आयोजित की जाएगी. पहले इस भर्ती (Railway Recruitment) के लिए दो परीक्षाओं का आयोजन किया था. पहले सीबीटी वन और सीबीटी टू आयोजित होती थी लेकिन पिछले दिनों हुई गड़बड़ी के बाद बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न बदल दिया है. अब केवल लेवल वन की परीक्षा के आधार पर ही कैंडिडेट्स का चयन होगा. बोर्ड द्वारा ये फैसला हाईलेवल कमेटी की रिपोर्ट के बाद किया गया है.


चुनाव के बाद आया फैसला –


पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद बोर्ड ने ये फैसला सुनाया है. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड की लेवल वन परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद बोर्ड ने प्रदर्शनकारियों की सारी मांगे मान ली हैं. इसके साथ ही जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हो गया है उसे निरस्त नहीं किया जाएगा और उन्हें चयनित माना जाएगा.


बीस गुना अधिक कैंडिडेट्स चुने जाएंगे –


रेलवे ने ये भी साफ किया है कि लेवल टू परीक्षा में कुल रिक्तियों की संख्या से बीस गुना अधिक कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा. जो पहले से चयनित हैं उनके अलावा नए चुने गए कैंडिडेट्स को अलग से सूचना प्रेषित की जाएगी. सभी कैटेगरीज का रिवाइज्ड रिजल्ट अप्रैल के पहले हफ्ते तक घोषित कर दिया जाएगा.


इसके साथ ही लेवल टू के लिए सीबीटी – टू का आयोजन मई में किया जाएगा. इसके अलावा बाकी लेवल्स के लिए सीबीटी टू का आयोजन कुछ समय बाद किया जाएगा. तारीखों की सूचना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ समय में दी जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: दिल्ली से लेकर, छत्तीसगढ़, यूपी और झारखंड तक, इन राज्यों में निकली हैं सरकारी नौकरियां, जानें डिटेल्स 


Sarkari Naukri Alert: राजस्थान, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के इन विभागों में निकली हैं नौकरियां, जानें आप किसके लिए हैं एलिजिबल