RRR Natu Natu: निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने 2023 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपने लोकप्रिय गीत ‘नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ श्रेणी का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है. इस श्रेणी में ‘नाटु नाटु’ ने टेलर स्विफ्ट के गीत ‘कैरोलिना’, ग्रेगोरी मान के ‘चाओ पापा’, लेडी गागा के ‘होल्ड माय हैंड’, फिल्म ‘ब्लैक पैंथर:वकांडा फॉरएवर’ के गीत ‘लिफ्ट मी अप’ को मात दी. इस सफलता पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ के गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार जीतने पर फिल्म से जुड़े लोगों को बुधवार को बधाई दी.


'RRR' की सफलता को CM केजरीवाल ने बताया देश के लिए गर्व का पल


दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया- ‘फिल्म RRR की पूरी टीम को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई. देश के लिए इससे बड़ा गर्व का पल और कोई नहीं हो सकता कि आपकी कला को वैश्विक मंच पर सराहा जाए.’ बता दें कि तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने स्वर दिया है. ‘नाटु नाटु’ का मतलब ‘नाचना’ है. हालांकि इस सुपरहिट फिल्म को सर्वश्रेष्ठ ‘पिक्चर नॉन इंग्लिश’ श्रेणी में अर्जेंटीना की ‘अर्जेंटीना 1985’ ने मात दे दी. 


बॉलीवुड किंग ने ट्वीट करके दी ‘RRR’ टीम को बधाई


शाहरुख खान ने ट्वीट कर ‘आरआरआर’ टीम को बधाई दी. किंग खान ने अपने ट्वीट में लिखा, “सर अभी-अभी उठे और गोल्डन ग्लोब्स में आपकी जीत का जश्न मनाते हुए ‘नाटू नाटू’ पर नाचना शुरू कर दिया. अभी कई और अवॉर्ड आने हैं और भारत को इतना प्राउड कराना है."


‘RRR’ के सीक्वल की हो रही तैयारी
80 वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर, एसएस राजमौली ने 'आरआरआर' सीक्वल के बारे में बात करते हुए ये कंफर्म किया है कि वे स्क्रिप्ट लिखने की प्रक्रिया में हैं. राजामौली ने खुलासा किया, “जब फिल्म रिलीज हुई और इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली, तो हमने सीक्वल पर विचार किया. हमारे पास कुछ अच्छे आइडिया तो थे, लेकिन प्रभावशाली नहीं थे. फिर, वेस्ट में इसका स्वागत शुरू होने के बाद, कुछ हफ़्ते पहले जब हम अपने पिता और मेरे कजिन ब्रदर (जो लेखन टीम का हिस्सा हैं) के साथ फिर से इस पर चर्चा कर रहे थे तो एक शानदार आइडिया आया और हमने फौरन लिखना शुरू कर दिया. लेकिन जब तक स्क्रिप्ट पूरी नहीं हो जाती, हम इसे आगे नहीं बढ़ा सकते, लेकिन हम ऐसा करने की प्रक्रिया में हैं.”


ये भी पढ़ें-Intercity Premium Bus: दिल्ली सरकार जल्द चलाएगी इंटरसिटी प्रीमियम बसें, यात्रियों को मिलने वाली है ये खास सुविधाएं