दिल्ली सचिवालय में बस मार्शलों ने बीजेपी विधायकों को रोका, खूब हुआ हंगामा, देखों वीडियो
Delhi News: दिल्ली सचिवालय में बैठक के दौरान सीएम आतिशी ने कहा कि मार्शल्स चाहते हैं कि सभी लोग LG के पास एक साथ चलें, लेकिन बीजेपी विधायकों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
![दिल्ली सचिवालय में बस मार्शलों ने बीजेपी विधायकों को रोका, खूब हुआ हंगामा, देखों वीडियो Ruckus during CM Atishi and bjp MLA discussion on bus marshal job in Delhi Secretariat ann दिल्ली सचिवालय में बस मार्शलों ने बीजेपी विधायकों को रोका, खूब हुआ हंगामा, देखों वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/05/76edc4c62f444b7539adbc9c9f28a67e1728116447994645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Latest News: दिल्ली सचिवालय में बस मार्शल की नौकरी पर चर्चा के शनिवार को हंगामा हो गया. यह हंगामा उस समय हुआ, जब इस मसले पर मुख्यमंत्री आतिशी के साथ जारी बैठक को छोड़कर बीजेपी विधायक जाने लगे.
दरअसल, जब दिल्ली सचिवालय में बस मार्शल की नौकरी पर चर्चा को लेकर आयोजित बैठक को छोड़कर बीजेपी विधायक जाने लगे तो मार्शल्स ने उन्हें रोक लिया. इतना ही नहीं, मार्शल्स ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के दफ्तर दिल्ली सरकार के मंत्रियों के साथ चलने को कहा. ऐसा करने से इनकार करने के बाद बस मार्शल्स ने हंगामा मचा दिया.
बस मार्शलों को लेकर BJP का असली चेहरा आया सामने‼️
— AAP (@AamAadmiParty) October 5, 2024
आज BJP के विधायक जब सचिवालय पहुंचे तब बस मार्शलों ने उन्हें उनके ही LG साहब के पास चलने की गुहार लगाई।
इस दौरान एक बस मार्शल ने BJP विधायक के पैर छूकर निवेदन किया तो BJP विधायक उन बस मार्शल को धक्का दिया और मीटिंग छोड़कर चले… pic.twitter.com/tTNPTwgJXB
बस मार्शल्स ने बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता से पूा कि एलजी के यहां प्रस्तावित मीटि।ग के लिए क्यों नहीं आए?
सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान सीएम आतिशी ने बीजेपी विधायकों के सामने एक प्रस्ताव रखा, जिसमें उन्होंने कहा कि सभी मिलकर इसी समय एलजी के पास चलते हैं. सीएम ने बीजेपी विधायकों से कहा कि मार्शल्स चाहते हैं कि सभी लोग LG के पास एक साथ चलें, जिसके बाद बीजेपी विधायकों ने उपराज्यपाल निवास जाने से इनकार कर दिया.
इस पर सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार की पूरी कैबिनेट यहीं मौजूद है. इसी समय प्रस्ताव लांगे. यही पर सभी के हस्ताक्षर होंगे.
क्या है बस मार्शल विवाद?
दिल्ली में नौकरी से निकाले गए दिल्ली परिवहन निगम के मार्शल बहाली की लगातार मांग कर रहे हैं. अब चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी और आप में श्रेय लेने की होड़ मच गई है. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मार्शल को नौकरी पर बहाल करने की मंजूरी कैबिनेट दे. एलजी से मंजूरी हम दिलवाएंगे.
विजेंद्र गुप्ता ने बताया था कि 26 सितंबर को विधानसभा में बीजेपी ने प्रस्ताव पेश किया था. प्रस्ताव में कहा गया कि सदन संकल्प करता है कि डीटीसी की बसों में तैनात मार्शलों को परमानेंट किया जाना चाहिए.
आप नेता न करें लोगों को भ्रमित
बीजेपी के प्रस्ताव का समर्थन सत्ताधारी दल आप ने भी किया. प्रस्ताव पास होने के बाद कैबिनेट नोट नहीं बनाया गया और ना ही कैबिनेट की बैठक बुलाई गई. अब बीजेपी सरकार से मांग करती है कि कैबिनेट की बैठक बुलाकर मार्शलों की नौकरी बहाली को मंजूरी दे. एलजी से अप्रूव करवाने की जिम्मेदारी हम लोगों की होगी.
बीजेपी विधायकों का कहना है कि आप नेता सड़कों पर नाटक कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. दिल्ली सरकार ने पहले नौकरी से हटाया और अब मार्शलों का मजाक उड़ाया जा रहा है.
5600 करोड़ के ड्रग्स मामले में दिल्ली पुलिस का बड़ा फैसला, दुबई के कारोबारी के खिलाफ ‘LOC’ जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)