Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में भारतीय फंसे हुए हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ओर जहां भारत सरकार लगी हुई है तो वहीं कई लोग स्वेच्छा से मदद को तैयार हैं. उन्हीं में से एक हैं राजू कश्यप. दिल्ली (Delhi News) निवासी राजू कश्यप बीते 20 सालों से रोमानिया में हैं और अब वह यूक्रेन सीमा (Ukraine-Romania border) पर पहुंचे भारतीयों की मदद में लग गए हैं. 


राजू कश्यप, भारतीय दूतावास की मदद करते हुए भारतीयों की निकासी और अन्य इंतजाम में लगे हुए हैं. इस बाबत उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली से हूं, यहां 20 साल से रोमानिया में काम कर रहा हूं. मैं दूतावास के साथ मिलकर भारतीयों की मदद में लगा हूं."



कुछ लोग अभी भी यूक्रेन में- अरिंदम बागची
उन्होंने कहा कि भारतीयों के लिए फ्लाइट्स की व्यवस्था बड़ी राहत है. अब भारतीयों को 2 दिन और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रोमानिया सरकार चौबीसों घंटे सब कुछ मुहैया करा रही है जिसमें भोजन, सिम कार्ड शामिल है.


वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अगले 24 घंटों में 16 फ्लाइट भारत पहुंचने के बाद लगभग ऐसे सभी भारतीय भारत पहुंच जाएंगे जो यूक्रेन बॉर्डर पार करके पड़ोसी देशों में पहुंचे हैं. कुछ लोग अभी भी यूक्रेन में हैं. हम आगे भी लगातार फ्लाइट शेड्यूल करते रहेंगे.


अगले 24 घंटों में 16 और फ्लाइट शेड्यूल- विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी पहली एडवाइजरी जारी होने के बाद 20,000 से अधिक भारतीय नागरिक यूक्रेन से भारत लौटे हैं. ऑपरेशन गंगा के तहत 48 उड़ानें अब तक यूक्रेन से लगभग 10,348 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचीं हैं. अगले 24 घंटों में 16 और फ्लाइट शेड्यूल हैं.


उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों के लिए 16  फ्लाइट्स होंगी इसमें भारतीय वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर भी शामिल है.


यह भी पढ़ें:


Delhi Crime News: दो लड़कियों के बीच स्कूल के बाहर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने दर्ज किया मामला


Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे दिल्ली के 579 लोग, जानें अब तक कितनों की हुई वतन वापसी?