Russia Ukraine Crisis: सीएम केजरीवाल की केंद्र से अपील- यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को जल्द वापस लाएं
Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान वहां फंसे भारतीय नागरिकों को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है.
Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान वहां फंसे भारतीय नागरिकों को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र से अपील की है कि वह यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाए और उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
दिल्ली के सीएम ने एक ट्वीट में कहा- "यूक्रेन में बिगड़े हालातों के बीच भारतीय छात्रों समेत अन्य भारतीय भी मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं. भारत सरकार से आग्रह है कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को हर संभव मदद देते हुए जल्द से जल्द भारत लाएं. दिल्ली सरकार हर तरह के सहयोग के लिए केंद्र सरकार के साथ खड़ी है."
कल दिल्ली आएंगी 7 उड़ानें
उधर सरकारी सूत्रों ने मंगलवार बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से फंसे भारतीयों को लेकर कल सात उड़ानें दिल्ली में आएंगी. पहले ही नौ फ्लाइट्स के जरिए यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा चुका है.
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार सूत्रों ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की पहली उड़ान मंगलवार शाम हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से उड़ान भर रही है और कल सुबह 7:20 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरेगी. इंडिगो की उड़ान में 216 यात्रियों को लाया जा सकता है.
20 फ्लाइट्स की गई तैनात
सूत्रों के अनुसार, बुडापेस्ट, रेजज और बुखारेस्ट से दिन भर फ्लाइट्स चलेंगी और कल देर शाम तक दिल्ली हवाई अड्डे पर आएंगी. केंद्र सरकार ने एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो और स्पाइस जेट की लगभग 20 फ्लाइट्स तैनात की हैं. इन एयरलाइन्स के अलावा, एयरफोर्स को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से भारतीयों को निकालने के लिए भी कहा गया है.
बता दें एयर इंडिया की फ्लाइट्स 250 ,एयर इंडिया एक्सप्रेस की 180 जबकि इंडिगो के विमानों में 216 यात्री सवार हो सकते हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि सरकार हर भारतीय को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके के लिए चार मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है. छात्रों की जरूरत के हिसाब से उन्हें मदद की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Delhi Zoo Reopens: दो महीने बाद फिर खुला दिल्ली का चिड़ियाघर, रातों-रात बिक गए सारे टिकट
Delhi News: सत्येंद्र जैन का दावा- दिल्ली जल बोर्ड ने एक दिन में किया 956 MGD पानी का उत्पादन