Food Oil Price: यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच हो रहे युद्ध का असर अब भारत के घरेलू बाजारों पर पड़ने लगा है. पिछले कई दिनों से दिल्ली (Delhi) सहित तमाम राज्यों में खाने वाले तेल (Food Oil) की कीमत में इजाफा हुआ है. पिछले पांच दिनों में दिल्ली में खाने वाले तेल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
दिल्ली में क्या है कीमत
अगर पिछले दिनों 24 फरवरी की बात करें तो दिल्ली में सनफ्लावर का तेल 181 रूपए प्रति लीटर मिल रहा था जो पांच मार्च को बढ़कर 187 रूपए हो गया है. वहीं पाम वायल की बात करें तो राज्य में 24 फरवरी को इसकी कीमत 151 रूपए प्रति लीटर थी जो अब 160 रूपए हो गई है. सोयाबिन का तेल पर भी इसका सीधा असर देखा जा रहा है. सोयाबिन के तेल में भी दस दिनों में 12 रूपए की बढ़ोतरी हुई है जो 167 रूपए से बढ़कर 179 रूपए हो चुका है. वनस्पति का तेल भी दस दिनों में 162 रूपए से बढ़कर 174 रूपए हो गया है. जबकि सरसो के तेल में मामूली बढ़ोतरी हुई है. सरसो तेल दो सौ रूपए से बढ़कर 201 रूपए प्रति लीटर हो चुका है.
मुंबई में क्या है कीमत
वहीं मुंबई की बात करें तो शहर में सनफ्लावर का तेल 24 फरवरी को 165 रूपए प्रति लीटर था जो पांच मार्च को 176 रूपए प्रति लीटर हो गया. पाम वायल की कीमत में भी इस दौरान बढ़ोतरी हुई है. पाम वायल की कीमत 140 रूपए से बढ़कर 147 रूपए हो गई है. वहीं सोयाबिन के तेल की कीमत में दस दिनों के दौरान चार रूपए की बढ़ोतरी हुई है. जो 166 रूपए से बढ़कर 170 रूपए हो चुका है. वहीं वनस्पति का तेल भी चार रूपए बढ़कर 156 रूपए प्रति लीटर से 160 रूपए प्रति लीटर हो चुका है. जबकि सरसो के तेल में मामूली गिरावट दर्ज हुई है. सरसो का तेल दस दिनों में 201 रूपए से कम होकर 197 रूपए प्रति लीटर हो चुका है.
ये भी पढ़ें-