Russia Ukraine War: दिल्ली सरकार की ओर से यूक्रेन से दिल्ली के लोगों को वापस लाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. दिल्ली के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि लगभग 650 दिल्ली निवासी अभी भी युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हुए हैं, जबकि राष्ट्रीय राजधानी के 215 लोगों को अब तक वहां से वापस लाया जा चुका है. सरकारी अधिकारियों ने बताया कि केंद्र की ओर से दी गई सूची के मुताबिक दिल्ली के करीब 870 लोग यूक्रेन में थे.


अधिकारियों ने कहा कि बुधवार रात तक जिला मजिस्ट्रेट, उप-मंडल मजिस्ट्रेट सहित जिला अधिकारियों ने 550 से अधिक छात्रों के घरों का दौरा किया, जिन्हें या तो वहां से निकाला गया है या अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. सरकारी अधिकारियों ने यह भी कहा कि ऐसे 600 से अधिक छात्रों के परिवारों से फोन पर संपर्क किया गया है और आवश्यक मदद की पेशकश की गई है.


Delhi News: दिल्ली में जाम से मिलेगी मुक्ति, प्रगति मैदन के नीचे बनाई जा रही है सुरंग, इसी महीने तैयार होने की उम्मीद


परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने गुरुवार को ट्वीट किया, ''दिल्ली सरकार यूक्रेन में फंसे लोगों के परिवारों के साथ लगातार संपर्क में है. यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे यहां के छात्रों के लिए दिल्ली सरकार हिंडन एयरपोर्ट या इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है. दिल्ली सरकार ने जिला अधिकारियों से युद्ध प्रभावित यूक्रेन से निकाले गए छात्रों के परिवारों या जो अभी भी वहां फंसे हुए हैं, उनकी मदद के लिए संपर्क करने और उन्हें आश्वस्त करने के लिए कहा है कि उनके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.


सरकारी अधिकारियों के अनुसार, यूक्रेन में दिल्ली के 870 से अधिक लोग थे और जिनमें से 215 से अधिक को बुधवार रात तक राष्ट्रीय राजधानी में वापस लाया गया है. दक्षिण जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम यूक्रेन में फंसे लोगों के परिवारों के लगातार संपर्क में हैं. उन्हें जो भी मदद की जरूरत है हम उन्हें मुहैया करा रहे हैं. हमने उन्हें निकासी प्रक्रिया में लगे अन्य उच्च अधिकारियों के संपर्क में रखा है और उन्हें हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध करा रहे हैं.


एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि 600 से अधिक छात्रों के परिवारों से फोन पर संपर्क किया गया है, जबकि जिला टीमों ने 550 से अधिक ऐसे परिवारों के घरों का दौरा किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द वापस लाने और उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराने का आग्रह किया था.


भारत ने यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता के बाद 26 फरवरी को अपने फंसे हुए लगभग 14,000 नागरिकों को निकालना शुरू किया.


इसे भी पढ़ें:


Delhi Zoo: दिल्ली चिड़ियाघर को मिला नया डायरेक्टर, जल्द लाए जाएंगे नए जानवर, जानें कितनी की है टिकट