Delhi News: अब दिल्ली के लोग खुली हवा में चैन की सांस ले सकेंगे, जी हां, राजधानी दिल्ली को बहुत जल्द एशिया का सबसे बड़ा इको पार्क का तोहफा मिलने वाला है. यह बदरपुर विधानसभा के 885 एकड़ में फैला हुआ है. इससे पहले यहां नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन का मलबा रखा जाता था, लेकिन बहुत जल्द अब पूरी तरह से यहां की तस्वीर बदलती हुई दिखाई देगी. निर्माणाधीन इको पार्क में हजारों पौधे लगाए जा रहे हैं. इसकी चारदीवारी की जा रही है, जिससे आने वाले समय में यहां पर लोगों को व्यायाम, योग, टहलने के लिए एक साफ और स्वच्छ स्थान से लेकर बेहतर वातावरण में सांस लेने जैसा माहौल मिल सकेगा. 


इसके अलावा, बदरपुर इको पार्क इस पार्क से ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे भी कनेक्टेड होगा. दिल्ली के बदरपुर में बन रहे इको पार्क का स्थलीय निरीक्षण करने विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित अन्य बीजेपी नेता भी पहुंचे थे. इको पार्क तैयार होने के बाद यह स्थान पिकनॉक स्पॉट के रूप में डेवलप होने की भी संभावना है. 


दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टेड है इको पार्क


दिल्ली के बदरपुर स्थित 885 एकड़ भूमि में तैयार हो रहे इस इको पार्क में व्यायामशाला, योग केंद्र, चिड़ियाघर, जोगिंग ट्रैक और पर्यटकों के लिए अन्य आकर्षण के कई केंद्र होंगे. आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हजारों पेड़ पौधे भी लगाए जा रहे हैं. सुबह से लेकर शाम तक यहां पर्यटकों के आने के लिए अन्य आवश्यक सुविधाओं को भी खास ध्यान में रखा गया है. बदरपुर का यह इको पार्क दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से भी कनेक्टड होगा. दिल्ली के गिने-चुने क्षेत्रों को छोड़ दिया जाए तो बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को प्रदूषण मुक्त हवा में सांस लेना भी काफी मुश्किल होता जा रहा है, लेकिन इस पार्क के खुलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी साफ हवा में सांस लेने का अवसर मिलेगा.


"सिर्फ वादा नहीं, काम करके भी दिखाती है केंद्र सरकार, जयशंकर


इको पार्क का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इसे दिल्ली वालों के लिए बड़ी सौगात बताया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ वादा नहीं करती, बल्कि उसे करके भी दिखाती हैं. दिल्ली में बन रहें इस इको पार्क से लोगों को एक ऐसी जगह मिलेगी जहां पर शुद्ध हवा में सांस लेने के साथ-साथ लोग व्यायाम और योग भी कर सकते हैं. इको पार्क बनने के बाद आसपास के आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.


यह भी पढ़ें: Kapil Mishra: 'पहले कहावत थी पतली गली से निकल ले, अब कहते हैं हाईवे पकड़ और निकल,' कपिल मिश्रा का कांग्रेस राज पर तंज