लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने सचिन पायलट को दी एक और अहम जिम्मेदारी, जानें
Sachin Pilot News: दिल्ली में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने अहम नियुक्ति की है. दिल्ली ने सचिन पायलट को पार्टी का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. उनके साथ दो और नेताओं की नियुक्ति हुई है.
कांग्रेस ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए सचिन पायलट, चौधरी बीरेंद्र सिंह और डॉ. सीपी जोशी को एआईसीसी पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. सचिन पायलट छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी हैं. जहां तीसरे चरण में कल वोटिंग होनी है. वहीं दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर 25 मई को चुनाव होंगे. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन में चुनावी मैदान में उतरी है. कांग्रेस के कोटे में जहां तीन सीट गई हैं, वहीं बची हुई चार सीटों पर आप के उम्मीदवार मैदान में हैं.
वहीं, चौधरी बीरेंद्र सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं. माना जा रहा था कि हरियाणा में पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती है लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. डॉ सीपी जोशी राजस्थान विधानसभा के पूर्व स्पीकर हैं. कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाने वाले डॉ सीपी जोशी राजस्थान में विधानसभा का चुनाव हार गए थे.
गहलोत और बघेल को भी कांग्रेस ने दी जिम्मेदारी
इससे पहले कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली संसदीय सीटों पर कांग्रेस के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को बतौर सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया. रायबरेली सीट पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अमेठी सीट पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया.
दिल्ली में कांग्रेस तीन सीटों पर लड़ रही चुनाव
दिल्ली में सीट शेयरिंग के तहत कांग्रेस के खाते में जो सीटें आई हैं, उनमें नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और चांदनी चौक सीट आई हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कन्हैया कुमार, वेस्ट दिल्ली से उदित राज और चांदनी चौक सीट से जेपी अग्रवाल पार्टी के उम्मीदवार हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी ने मनोज तिवारी, वेस्ट दिल्ली से कमलजीत सहरावत और चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया है.
कन्हैया कुमार ने दाखिल किया नामांकन
लोकसभा चुनावों को लेकर दिल्ली में तैयारियां अपने आखिरी दौर में हैं. कन्हैया कुमार ने सोमवार (6 मई) को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय भी मौजूद थे. नामांकन से पहले उन्होंने मौजपुर स्थित चुनाव कार्यालय में हवन-पूजन किया और सभी धर्म गुरुओं से आशीर्वाद लिया.कन्हैया कुमार के नामांकन दाखिल करने पर दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि दिल्ली की सभी लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी.नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस उम्मीदवार और जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास से अपने चुनावी कार्यालय तक जुलूस भी निकाला.