कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी पर सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
Delhi Lok Sabha Elections: राष्ट्रीय राजधानी की उत्तर-पूर्व दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के समर्थन में आज सचिन पायलट ने जनसभा में शिरकत की और कहा कि यह संविधान संरक्षण का चुनाव है.
Delhi News: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और दिल्ली लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए कांग्रेस के ऑब्जर्वर सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) की उम्मीदवारी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने पूरी पार्टी और हम सब पर भरोसा कर कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से टिकट दिया है. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के मनोज तिवारी से है. मनोज तिवारी इस सीट से सांसद हैं.
राजधानी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में जनसभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा, ''यह चुनाव देश की प्रभुता और देश के संविधान के संरक्षण का चुनाव है. यह चुनाव में हर व्यक्ति बुलंदी से बोल सके, उसका चुनाव है. इस देश में पिछले में 10 वर्षों से एजेंसियों की विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर जो प्रहार हो रहा है, उसे रोकने का चुनाव है. राहुल जी, मल्लिकार्जुन खरगे जी ने और हम सबने मिलने कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है.'' य़मुना विहार में आयोजित सभा में दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी मौजूद थे.
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: "These elections are to protect the Constitution, help people voice their opinions and to stop attacks happening on credibility of agencies in the last 10 years. Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge and the entire party have shown their faith in… pic.twitter.com/IHTEftnyj6
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2024
न्याय के लिए प्रतिबद्ध - कन्हैया कुमार
उधर, कन्हैया कुमार अपनी उम्मीदवारी के बाद से लगातार नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं जहां से मनोज तिवारी से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है जो यहां से दो बार के सांसद हैं. कन्हैया कुमार ने बुधवार को घोंडा इलाके में पदायात्रा की. कन्हैया ने कहा, ''मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके आशीर्वाद से अन्याय को जड़ से उखाड़ फेंकूंगा और न्याय की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा.'' वहीं, मंगलवार को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सीमापुरी इलाके में प्रचार करते देखे गए थे. उत्तर-पूर्व दिल्ली समेत राजधानी की सभी सात सीटों पर 25 मई को मतदान कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Swati Maliwal News: स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे संजय सिंह, कल कही थी कार्रवाई की बात