(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'रशियन चाहिए मुझे...', इंडिया गेट पर युवक ने की विदेशी पर्यटकों के साथ ऐसी हरकत, लोगों ने कर दी ये मांग
Sachin Raj Viral: सचिन कुमार नाम के युवक के वीडियो पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है, जिसमें वह 'रशियन चाहिए मुझे...रशियन वाली लूंगा...' बोल के साथ विदेश पर्यटकों के सामने रील्स बना रहा है.
Sachin Raj India Gate: दिल्ली के इंडिया गेट के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहe है. इसमें एक युवक इंडिया गेट पर विदेशी पर्यटकों को परेशान करता नजर आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा है. उसपर कार्रवाई की मांग की जा रही है.
दरअसल, सचिन कुमार नाम के शख्स ने सचिन राज वायरल के नाम से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई हुई है. इसपर वह आए दिए रील्स बनाकर पोस्ट करता है. अब जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें वह बार-बार विदेशी पर्यटकों के साथ डांस करते हुए रील्स बनाने की कोशिश कर रहा है. वहीं पर्यटक उसे अनदेखा कर रहे हैं. इन वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने भारत में विदेश मेहमानों के व्यवहार और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. लोगों ने सचिन कुमार के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की है.
'रशियन चाहिए मुझे...रशियन वाली लूंगा'
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जो विदेश पर्यटक इंडिया गेट घूमने के लिए आए हैं. अचानक सचिन उनके पास जाता है और भोजपुरी गानों पर डांस करने लगता है, जिसके बोल हैं 'रशियन चाहिए मुझे...रशियन वाली लूंगा...'. वह अपने साथ इन पर्यटकों को भी शामिल करने की कोशिश करता है, लेकिन पर्यटक असहज महसूस करते हैं और उन्हें दूर हट जाते हैं.
This guy Sachin Raj is harassing foreign girls just to go viral and is degrading the name of India.
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) October 27, 2024
Dear @DelhiPolice, @bihar_police, please take immediate action. pic.twitter.com/3duEkvP3Ew
सचिन बार-बार ऐसे वीडियो शूट करता है और पर्यटकों को परेशान करता हुआ दिखाई देता है. एक वीडियो में सचिन एक रूसी पर्यटकों के ग्रुप को बार-बार अपने साथ डांस करने के लिए परेशान करता है, ऐसा न करने पर वो उनके चारों ओर नाचना शुरू कर देता है.
सचिन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इन वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग गुस्से का इजहार कर रहे हैं. कई लोगों ने उसके व्यवहार पर गुस्सा जाहिर किया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने दिल्ली पुलिस और पर्यटन मंत्रालय को टैग करते हुए सचिन कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस ने रोकी तेज आवाज वाली बुलेट, बाप-बेटे ने कर दी SHO की पिटाई