Sadar Bazar Delhi: त्योहारी सीजन में दिल्ली के सदर बाजार में मेले जैसा हाल है. बाजार में हर तरफ रौनक है.  खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है. दुकानें सजी हुई हैं. दुकानों पर शुभ दीपावली वाले पोस्टर, रंग बिरंगी झालर, कागज के फूल, आर्टिफिशियल कैंडल, सजावटी सामान, डेकोरेटिव हैंगिंग इत्यादि लगे हुए हैं और लोग जमकर उनकी शॉपिंग कर रहे हैं. 


दुकानदारों का कहना है कि भीड़ ज्यादा होती है जिसके लिए पुलिस के इंतजाम भी जरूरी है, क्योंकि लोगों की जेब कट जाती हैं. सदर बाजार का कुतुब चौक जहां हर ओर रौनक ही रौनक है. 


सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है
त्योहारों की सीजन आते ही बाजारों में भीड़ बढ़ जाती है. हर ओर सिर्फ लोग ही लोग और भीड़ इतनी ज्यादा कि तिल रखने की जगह नहीं है. कोई दिवाली के लिए शॉपिंग करने पहुंचा है तो कोई करवाचौथ पर घर के सजावट का सामान लेने. त्योहारों के समय दिल्ली एनसीआर के बाजारों में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है और ये क्राउड सबसे अधिक देखा जाता है.


हर जगह से लोग आते हैं खरीदारी करने 
शहर के सबसे फेमस सदर बाजार, जिसे होलसेल मार्केट भी कहते हैं. इस बाजार में कोई गाजियाबाद से आया है तो कोई गुड़गांव से, क्योंकि यहां रोजमर्रा की जरूरत का हर सामान सस्ती कीमत में मिल जाता है, करवा चौथ से लेकर दिवाली और छठ पूजा तक यहां हर जगह से लोग खरीदारी करने आते हैं. दुकानदारों का कहना है मेट्रो चलने से लोग तो आते हैं.


क्या कहना है ग्राहकों का?
सदर बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोगों का कहना है कि यहां वैरायटी मिल जाती है और सस्ते में सामान मिल जाता है, इसलिए शॉपिंग यहीं से करते हैं. शॉपिंग करने सदर बाजार पहुंची अंजू मालिया का कहना है कि हर साल यहीं शॉपिंग के लिये आते हैं. घर के नजदीक है और सामान सस्ते मिल जाते हैं, इसलिए यहां शॉपिंग कर रहे हैं. त्योहार का समय है दीपावली और करवा चौथ की शॉपिंग कर रहे हैं.


वहीं गुड़गांव से सदर बाजार पहुंची चंद्रकांता ने कहा कि करवा चौथ और दिवाली का सामान ले जाते हैं. यहां सामान सस्ता पड़ता है. रमा जो गाजियाबाद से आई हैं उनका कहना है कि यहां रेट कम और अच्छा सामान मिलता है. आज सजावट का सामान लिया है. दिल्ली के उत्तम नगर से सदर बाजार पहुंची सीमा बताती हैं कि सजावट का सामान लेने आए हैं थोड़ा ही सामान लिया. यहां वैरायटी मिलती है इसलिए पहुंचे हैं. 


क्या कहना है दुकानदारों का?
वहीं सदर बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकान पर इस साल खास क्या है इसके बारे में भी बताया. सजावट की दुकान चलाने वाले बिलाल का कहना है कि फ्लोटिंग कैंडल, दिये, जेल कैंडल (जो 8 घंटे तक जलता है) हमारे पास है. 


सजावट की दुकान चलाने वाली हरमीत कौर ने बताया कि यहां होल सेल मार्केट है. करवा चौथ, दीवाली, धनतेरस की वजह से लोग आते हैं और अब तो रिटेल कस्टमर भी आने लगे हैं क्योंकि मेट्रो चलने लगी है. सस्ता और मॉल में मिलने वाले दोनों सामान यहां लेने लोग आते हैं.


ये भी पढ़ें: Delhi Fire: दिल्ली के शाहदरा इलाके में लगी भीषण आग, मां-बेटे की जलकर मौत, चार झुलसे