Shree Ram Katha in Delhi: सात नवंबर से दिल्ली के रोहिणी में भव्य श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान भगवान राम के आदर्शों व उपदेशों को श्रद्धालुओं के समक्ष रखा जाएगा. आशुतोष महाराज द्वारा संस्थापित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 7 से 13 नवंबर 2022  तक रामलीला मैदान, सेक्टर-21, कंझवाला रोड, रोहिणी, यह आयोजन किया जाएगा. 


जानकारी के मुताबिक कथा का समय शाम 5 से रात 9 बजे तक का रहेगा. कथा का शुभारंभ 6 नवंबर को कलश यात्रा निकाल कर किया जाएगा, जिसका समय दोपहर ढाई बजे से रहेगा.


लोगों को अध्यात्म से जोड़ने का प्रयास- श्रेया भारती
कथा व्यास साध्वी श्रेया भारती (आशुतोष महाराज की शिष्या) जो इस श्री राम कथा का वाचन करने दिल्ली पहुंचेंगी. उन्होंने कहा कि यह विलक्षण कथा संस्थान के गौ संरक्षण संवर्धन एवं नस्ल सुधार के लिए कराई जा रही है. साध्वी ने कहा कि श्री राम कथा के माध्यम से लोगों को अध्यात्म से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ताकि लोग ईश्वर की शाश्वत भक्ति से जुड़कर अपने जीवन का कल्याण कर पाएं. इस कथा का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें रोहिणी क्षेत्र के आस पास के श्रद्धालुओं के साथ साथ अन्य लोगों के आने की भी उम्मीद है.


बता दें कि दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एक सामाजिक और अध्यात्मिक संस्था है जो समाज को सशक्त बनाने व मानव व्यक्तित्व के विकास हेतु कार्यरत है तथा भारतीय वैदिक संस्कृति व परंपरा के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत है.


यह भी पढ़ें:-


Sonbhadra: हेल्थ सेंटर के डॉक्टर नहीं कर पाए इलाज, गर्भवती महिला की बीच सड़क करानी पड़ गई डिलीवरी


Shamli Dengue: शामली के एक ही गांव में डेंगू से 10 लोगों की मौत, 80 फीसदी लोग अभी भी बीमार