Sadhvi Pragya Thakur came out in support of Nupur Sharma: पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान का देश-विदेश में जमकर विरोध हो रहा है. मुस्लिम समुदाय उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है. इसी बीच मध्य प्रदेश से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकर नूपुर शर्मा के समर्थन में उतर आई हैं. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि नूपुर शर्मा को उनके बयान को लेकर जो धमकियां मिल रही हैं, उनको लेकर आपका क्या कहना है?  इस पर प्रज्ञा ठाकुर ने कहा विधर्मियों ने हमेशा से ही ऐसा किया है. कमलेश तिवारी ने अगर कुछ कहा तो इन्हें इसमें भी पीड़ा हुई और इन्होंने उनका कत्ल कर दिया. काट दिया उनको.


ये भारत है यहां सनातन जिंदा रहेगा


उन्होंने कहा कि हमारे देवी-देवताओं पर ये फिल्म बनाते हैं, उसको डायरेक्शन देते हैं उनको प्रोड्यूज करते हैं, गालिया देते हैं और यह कोई नहीं बात नहीं है कम्यूनिस्ट इतिहास है इनका और पूरी तरह से विधर्मी ये लोग अपनी मानसिकता को प्रस्तुत करते हैं. उन्होंने कहा कि ये भारत है और ये हिन्दुओं का है. उन्होंने आगे कहा कि ये भारत है और यहां और यहां सनातन जिंदा रहेगा और इसे रखना हम लोगों की जिम्मेदारी है और हम रखेंगे.


 




सच कहना बगावत है तो समझो हम...



पैगंबर मोहम्मद को लेकर नूपुर शर्मा द्वारा हाल ही में दिये गए विवादित बयान को लेकर साध्वी प्रज्ञा ने हाल ही में एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने  कहा- सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं. जय सनातन, जय हिंदुत्व...


नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल पार्टी से निलंबित


नेताओं द्वारा दिये गए विवादित बयान के बाद चारों ओर से घिरी बीजेपी ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को शरारती तत्व बताते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया है. इसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी नेता प्रज्ञा ठाकुर के पुराने बयानों को सामने लाकर बीजेपी पर फिर से हमला बोला. साध्वी प्रज्ञा और अनुराग ठाकुर के कुछ विवादित बयानों का हवाला देते हुए  राहुल गांधी ने कहा बीजेपी शरारती तत्वों से भरी पड़ी है.


यह भी पढ़ें:


GURUGRAM NEWS: नई एक्साइज पॉलिसी से शराब व्यापारियों की बल्ले-बल्ले, बोले- अब दिल्ली से ज्यादा कमाई की उम्मीद


Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के पास की जगह बनी निवेशकों की पसंद, विदेशी कंपनियां भी इन्वेस्ट की इच्छुक