Safdarjung Enclave Fire: दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में घर में लगी भीषण आग, बुजुर्ग पति-पत्नी की जलकर मौत
Safdarjung Enclave Fire News: दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव में बुधवार सुबह एक मकान में आग लगने से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई. यह बुजुर्ग दंपती इस मकान में अकेले रहते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Delhi Fire News: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में बुधवार (18 दिसंबर) की सुबह एक घर में आग लग गई, जिससे एक बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान गोविंद राम नागपाल (80) और उनकी पत्नी सेला नागपाल (78) के रूप में हुई है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि हमें सुबह 6:02 बजे सफदरजंग एन्क्लेव से आग लगने की सूचना मिली. आग एक मकान की तीसरी मंजिल पर लगी थी, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. उन्होंने कहा कि आग घरेलू सामान में लगी थी और दो लोग हताहत हुए हैं. अतुल गर्ग ने बताया कि मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और दंपती को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, मृत दंपती का बेटा अमेरिका में रहता है. वहीं इनकी बेटी दिल्ली के ही पश्चिम बिहार में रहती है. घटना की जानकारी पुलिस ने दोनों को दे दी है. पुलिस के मुताबिक बेटे के अमेरिका जाने के बाद से यह बुजुर्ग दंपती यहां अकेले रहते थे.
शार्ट सर्किट से आग लगने की अशंका
पुलिस के मुताबिक, बुधवार की सुबह दिल्ली में ठंड काफी ज्यादा थी. आशंका है कि ठंड से बचने के लिए ही इस बुजुर्ग दंपती ने हीटर चलाया होगा. इस हीटर का लोड मकान की वायरिंग नहीं झेल पायी होगी और शायद इसी वजह से वायरिंग में शार्ट सर्किट हुआ होगा.
फायर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, वायरिंग में शार्ट सर्किट से निकली चिनगारी घरेलू सामान पर गिरी है और इससे देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. इस हालात में बुजुर्गों को घर से भागने तक का भी मौका नहीं मिला होगा.
ये भी पढ़ें- VHP ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र, रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों को हटाने में सहयोग की पेशकश