Delhi Student Commits Suicide: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung hospital) में इंटर्नशिप कर रही एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक अस्पताल की पुलिस चौकी को गुरुवार को करीब साढ़े तीन बजे घटना की सूचना मिली. दिल्ली की रहने वाली छात्रा एमबीबीएस गर्ल्स हॉस्टल, सफदरजंग अस्पताल में रहती थी. पुलिस को शक है कि लड़की डिप्रेशन की समस्या से जूझ रही थी. उन्होंने बताया कि छात्रा की डायरी में हाथ से लिखा 'सुसाइड नोट' मिला है. जिसमें जिंदगी से खुश न रहने की बात कही गई है.


पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी. ने कहा कि छात्रा सफदरजंग अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही थी. वह वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज में MBBS फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को मृत पाया.


अंदर से बंद था कमरा


उन्होंने बताया कि घटना के समय कमरा अंदर से बंद था. जिसके बाद दोस्तों ने किसी तरह दरवाजा खोला. छात्रा को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस को कमरे के अंदर से एंटीडिप्रेसेंट दवा के दो खाली पैकेट भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि छात्रा के दोस्तों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और किसी भी तरह की साजिश की कोई आशंका नहीं लग रही है. छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ेंः


CM केजरीवाल का दावा, 'दिल्ली में CBI छापे की वजह से गुजरात में AAP का वोट शेयर 4 फीसदी बढ़ा'


Delhi News: दिल्ली के तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर बुजुर्ग ने दी जान, व्यापार में हुए घाटे से था परेशान