Safdarjung Hospital News: सफदरजंग अस्पताल के बाहर प्रसव के मामले में केंद्र का सख्त एक्शन, 5 डॉक्टर्स को ड्यूटी से हटाया
Delhi Safderjung Hospital News: उच्च स्तरीय जांच पूरी होने तक डॉक्टरों को काम करने से रोक दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस घटना पर तीन डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस भी दिया है.
Safdarjung Hospital Viral Video: स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के एक फैक्ट-फाइंडिंग टीम ने मंगलवार को सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) के पांच डॉक्टरों को ड्यूटी से हटा दिया. मामला एक महिला के अस्पताल के आपातकालीन विंग के बाहर बच्चे को जन्म देने का है. मामले की उच्च स्तरीय जांच पूरी होने तक डॉक्टरों को काम करने से रोक दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस घटना पर तीन डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस भी दिया है और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है.
स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशन में कार्रवाई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है. मंत्रालय ने कहा कि महिला और नवजात शिशु को फिलहाल सफदरजंग अस्पताल की देखरेख में रखा गया है. इससे पहले मंगलवार को सफदरजंग अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक महिला को जन्म देने का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में एक महिला को कपड़े से ढके देखा जा सकता है और कुछ नर्सें भी उसकी डिलीवरी में मदद करने के लिए मौके पर मौजूद हैं.
अस्पताल ने अपने बयान में क्या कहा
हालांकि, अस्पताल ने एक बयान में कहा कि मरीज को प्रवेश की पेशकश की गई थी लेकिन वह प्रवेश पत्र लेकर नहीं लौटी. अगले दिन सुबह सीनियर रेजिडेंट को जीआरआर ड्यूटी पर सूचित किया गया कि एक मरीज बाहर डिलीवरी कर रहा है. जीआरआर से तुरंत एक टीम भेजी गई और मरीज की डिलीवरी पर ध्यान दिया गया.