Safdarjung Hospital: साड़ी के घेरे में महिला की डिलीवरी मामले में एक्शन, पांच डॉक्टर्स ड्यूटी से हटाए गए
Safdarjung Hospital News: सफदरजंग हॉस्पिटल में वायरल वीडियो मामले में पांच डॉक्टर्स पर गाज गिरी है. उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया है.
Safdarjung Hospital Delhi: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल यह परिसर में एक गर्भवती महिला के बच्चे को जन्म देने वाले वीडियो वायरल हो जाने के बाद इस मामले में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक टीम को जांच के लिए भेजा गया. टीम ने गर्भवती महिला द्वारा अस्पताल परिसर में बच्चे को जन्म दिया जाने को लेकर जांच पड़ताल की. मंत्रालय ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. वहीं 5 डॉक्टरों को ड्यूटी से हटा दिया गया है, जो उस वक्त ड्यूटी पर थे. फिलहाल नवजात बच्ची और महिला का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल कैंपस में एक महिला की डिलीवरी साड़ी के घेरे में कराई गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ये वीडियो सोमवार देर शाम की है. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया, ऐसे में मजबूरी में साड़ी का घेरा बनाकर महिला की डिलीवरी कराई गई. मामला पुलिस तक पहुंच गया. दिल्ली पुलिस के संज्ञान में भी वायरल वीडियो आया है. दक्षिण पश्चिमी जिले की पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद की 30 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि सफदरजंग अस्पताल में डिलीवरी के लिए गई थी, लेकिन अस्पताल ने भर्ती नहीं किया. इसलिए अस्पताल परिसर में ही बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा.
Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 585 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 4.35 फीसदी
#सफदरजंग_अस्पताल की बड़ी लापरवाही :
— Poonam Panoriya (@Poonampanoriya) July 19, 2022
परिजनों का आरोप है कि पूरी रात गर्भवती महिला सड़क पर पड़ी रही लेकिन अस्पताल ने महिला को भर्ती नहीं किया, जिसके बाद सड़क पर ही महिला को बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा.@ABPNews #SafdarjungHospital pic.twitter.com/IZNuh2A3l2
हालांकि बाद में अस्पताल की तरफ से सफाई दी गई. सफदरजंग अस्पताल मीडिया प्रवक्ता पूनम ढांडा ने बताया कि अस्पताल ने महिला की जांच करने से इनकार नहीं किया, जब महिला अस्पताल में पहुंची तो वहां मौजूद डॉक्टर्स ने उसकी जांच की. डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा लेकिन महिला एडमिशन पेपर के साथ दोबारा उनके पास नहीं आयी.