KFC News: देश के ब्रांडेड व नामित कंपनियों के रेस्टोरेंट से बने लजीज खान पान का लोगों में काफी शौक होता है. लेकिन अक्सर कुछ ऐसी शिकायतें भी इन कंपनियों से जुड़े आते हैं जिसके बाद कंपनियों के गुणवत्ता पर सवाल उठने लगते हैं. दरअसल राजधानी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से जुड़ा एक मामला सामने आया है जिसमें महिला द्वारा KFC से ऑर्डर चिकन पॉपकॉर्न में सेफ्टीपिन पाए जाने की शिकायत की गई है. जिसके बाद उनके पति अभय भाटी की तरफ से इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है और KFC के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा गया है.


KFC के चिकन पॉपकॉर्न में निकला सेफ्टीपिन
इस मामले में लीगल नोटिस भेजने वाले अधिवक्ता आनंद कटियार ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि दिनांक 26 मई 2023 को स्विग्गी एप के माध्यम से KFC रेस्टोरेंट के नंबर 7, 8, 9, 10  ग्रैंडली सिनेमा कंपलेक्स कम्युनिटी सेंटर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी को चिकन पॉपकॉर्न ऑर्डर किया गया था. आर्डर प्राप्त होने के बाद उस चिकन पॉपकॉर्न से सेफ्टी पिन मिलने की शिकायत आती है जिसके बाद महिला के पति अभय भाटी की तरफ से लीगल नोटिस भेजा गया है.


3 पते पर भेजा गया नोटिस
अधिवक्ता आनंद कटियार ने बताया कि, KFC के तीन पते पर नोटिस भेजा गया है जिसमें महाराष्ट्र, हरियाणा और नई दिल्ली शामिल है. यह किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य जुड़ा हुआ बेहद गंभीर मामला है और कंपनी की ऐसी लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. खासतौर पर अगर यह कंपनियां सामान के नाम पर उचित धनराशि लेते हैं तो उस आधार पर साफ सफाई के साथ-साथ गुणवत्ता का भी ख्याल रखना चाहिए. और इसी को देखते हुए इनके खिलाफ 3 जुलाई 2023 को नोटिस भेजा गया है.


बच्चे करते इसका सेवन, तो न जाने क्या होता
महिला द्वारा इस से जुड़ा एक वीडियो भी अधिवक्ता को सौंपा गया है जिस वीडियो में  चिकन पॉपकॉर्न में मिला सेफ्टी पिन देखा जा रहा है. इस वीडियो में महिला की तरफ से  KFC पर निशाना साधते हुए कहा गया कि, यह उनके बच्चों और पूरे परिवार के साथ बड़ा खिलवाड़ है. KFC से खाने के लिए जब चिकन पॉपकॉर्न आर्डर किया जाता है तो उसमें सेफ्टी पिन मिलता है जो कंपनी के गैर जिम्मेदाराना हरकत को दर्शाता है. फिलहाल अभी तक मिली जानकारी के अनुसार KFC की तरफ से इस मामले से जुड़ी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.