Nikki Murder: देश की राजधानी दिल्ली की बहुचर्चित निक्की यादव हत्याकांड में हर रोज नया खुलासा हो रहा है. दिल्ली पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी साहिल गहलोत ने अब एक नया खुलासा किया है. आरोपी ने बताया है कि निक्की द्वारा आरोपी यानी साहिल की दूसरी शादी करने पर उसे एक केश में फसाने की धमकी दी थी. उसकी ओर से धमकी मिलने के बाद एक योजना के तहत अपने गले में पड़े प्यार को बड़ी बेरहमी से गले मे तार लपेटकर तबतक खिंचता रहा, जबतक उसकी मौत नहीं हो गई.


निक्की कह हत्या के बाद बड़े ही इत्मीनान के साथ शव को सीट बेल्ट से बांध बेखौफ सड़क पर गाड़ी लेकर घूमता रहा. साहिल की माने तो वो शव लेकर भले ही दिल्ली सड़कों पर घूमता रहा, पर किसी को उस पर शक नहीं हुआ. दरअसल, पुलिस गिरफ्तार आरोपी साहिल गहलोत की 5 दिन की रिमांड मिलने के बाद से उससे लगातार एक-एक पल का हिसाब ले रही है. कब, कहा और किस जगह गया था. साहिल की सूचना के आधार पर पुलिस पूरी लिस्ट तैयार कर हर उस जगह जा रही है जहां साहिल और निक्की एक साथ पहुंचे थे. पुलिस इस बता का पता लगाने में भी जुटी है कि किस जगह पर, क्या किया और क्या-क्या बातें दोनों के बीच हुई. हर बात को जानने में पुलिस लगी हुई है. 


ऐसे की निक्की की हत्या 


आरोपी साहिल ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि निक्की शादी की खबर मिलते ही बौखला गई. वो आपे से बाहर हो गई थी. गुस्से में बार-बार उसे बर्बाद करने की धमकी देते हुए एक केश में फसाने की धमकी दी थी. जिसके बाद आरोपी साहिल डर गया और उसने बड़ी ही निडरता के साथ प्लान बनाकर अपने जान से ज्यादा चाहने वाली लड़की के गले मे मोबाइल का चार्जिंग केबल लपेट तड़पा तड़पाकर गला घोंटता रहा. निक्की को तब तक तड़पाता रहा, जब​तक उसकी मौत नहीं हो गई.साहिल ने पुलिस बताया कि निक्की यानी निकिता यादव की हत्या करने के बाद मृत गर्लफ्रेंड को कार की अगली शीट पर बेल्ट लगाकर इस तरह बिठाया की आम लोग तो दूर, सड़क पर लगे पिकेट पर खड़े पुलिसकर्मियों को भी जरा सा शक नहीं हुआ. वह राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट से करीब 38 किलोमीटर दूर अपने घर गांव मितराऊं बड़े ही इत्मीनान से पहुंचा. वहां बंद पड़े ढाबे के फ्रीज में निक्की की शव को छिपा शादी करने चला गया. यहां पर अहम सवाल यह है कि आरोपी साहिल ने इतने बेखौफ होकर कैसे वारदात को अंजाम दिया? 


निक्की की हत्या से ज़ुड़ी इन सवालों का जबाब तलाशने में जुटी पुलिस 



  • क्या साहिल निक्की के साथ सच में घूमने के लिए जा रहा था?

  • क्या निक्की की हत्या करने और उसके शव को फ्रीज में रखने तक की घटना में किसी की मदद ली?

  • हत्या के बाद साहिल अपने 3 दोस्तों के साथ लगातार संपर्क में था. क्या कहीं न कहीं उसके दोस्त भी इस वारदात में शामिल हैं या उन्हें वारदात के बाद इसकी जानकारी मिली? 


यह भी पढ़ें:  Delhi: अब MCD के निशाने पर राजधानी में संचालित अवैध डेयरियां! March में हो सकती है बड़ी कार्रवाई