Nikki Yadav Murder News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हुए निक्की यादव हत्याकांड मामले (Nikki Yadav Murder Case) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सूत्रों से ये जानकारी मिली है कि साहिल गहलोत और निक्की यादव ने ने अक्टूबर 2020 में ही नोएडा के एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. साहिल का परिवार इस शादी से नाखुश था इसलिए वो निक्की को रास्ते से हटाना चाहते थे. इसीलिए साहिल के परिवार ने दिसंबर 2022 मे उसका रिश्ता तय कर दिया और लड़की वालों से बात छिपाई कि साहिल पहले से शादीशुदा है. पुलिस ने रिमांड के दौरान साहिल और निक्की के शादी के सर्टिफिकेट भी बरामद किए हैं. यही नहीं, निक्की की शव को फ्रिज में छुपाने में उसके दोस्त और कजिन भाई ने साथ दिया था.


वहीं, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए निक्की के मर्डर की साजिश रचने के आरोप में साहिल के पति-भाई और दोस्त समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंदर यादव ने बताया कि पुलिस हिरासत में रिमांड के दौरान साहिल गहलोत से पूछताछ की गई थी, जिसमें उसने बताया कि निक्की के मर्डर की पूरी प्लानिंग के बाद उसने अपने पिता, दो चचेरे भाई, आशीष और नवीन और दो दोस्त अमर और लोकेश को बताई थी. हत्या के बाद सभी एक साथ विवाह समारोह में शामिल हो गए थे. जिसके बाद सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कि गई और उनकी भूमिका की पुष्टि होने पर गिरफ्तार कर लिया गया. नवीन दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है. आगे की जांच चल रही है.


कोर्ट ने आरोपियों की 3 दिन की रिमांड दी


पुलिस ने गिरफ्तार 5 आरोपियों को शुक्रवार रात 10 बजे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी आरोपियों की 3 दिन की रिमांड दी. पुलिस ने आर्य समाज मंदिर के उस मंदिर के पुजारी से भी पूछताछ की जहां निक्की की शादी हुई थी. शादी में एक दोस्त ने गवाही भी दी थी. पुलिस ने उस रूट के सीसीटीवी भी चेक किए जिस रूट से साहिल निक्की के शव को ले गया था. पुलिस को कई सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसमें साहिल की कार दिखाई दे रही है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच  निक्की यादव हत्याकांड मामले में निकी के पिता और उसकी छोटी बहन के आज बयान दर्ज करेगी. निक्की यादव के पिता और उसकी छोटी बहन 11:00 बजे तक क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच सकते हैं. 


ऐसे दिया था वारदात को अंजाम


आरोपी साहिल ने पूछताछ के दौरान पुलिस को ये भी बताया कि निक्की दूसरी शादी की खबर मिलते ही बौखला गई थी. वो आपे से बाहर हो गई थी. गुस्से में बार-बार उसे बर्बाद करने की धमकी देते हुए केस में फसाने की धमकी दे रही थी. जिसके बाद आरोपी साहिल डर गया और उसने बड़ी ही निडरता के साथ प्लान बनाकर  उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वो अपनी गाड़ी में निक्की की बॉडी को लेकर राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट से करीब 38 किलोमीटर दूर अपने घर गांव मितराऊं  पहुंचा. वहां बंद पड़े एक ढाबे के फ्रीज में निक्की के शव को छिपाकर दूसरी शादी करने चला गया.


ये भी पढ़ें:- Nikki Yadav Murder Case: प्यार के आगाज से मौत के अंजाम तक ऐसे पहुंची कहानी, 10 प्वाइंट्स में समझिए