Delhi News: दिल्ली के हाई प्रोफाइल इलाके सैनिक फार्म (Sainik Farm) के लोग बीते शनिवार से दहशत के साये में रह रहे हैं. शनिवार को इलाके में घुसा तेंदुआ (Leopard) अब तक नहीं पकड़ा जा सका है, जबकि वन विभाग और पुलिस के 40 लोगों की टीम लगातार उसे पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है. शनिवार को रिहायशी इलाके में देखा गया तेंदुआ सैनिक फार्म से सटे जंगल में घुस गया था, जिसकी तलाश लगातार जारी है. उसे पकड़ने के लिए ड्रोन की भी सहायता ली जा रही है. इसके बावजूद तेंदुआ अब तक पकड़ से बाहर है. रविवार की रात 8:30 बजे तेंदुआ को एक बार फिर से नेबसराय थाने के पास जंगल में स्पॉट किया गया. जब लोगों के शोर मचाने पर उसने दो लोगों को जख्मी कर दिया और फिर जंगल की तरफ भाग गया.
तेंदुआ की दहशत का आलम यह है कि लोग सुबह-शाम के समय सैर के लिए भी नहीं निकल पा रहे हैं. तेंदुआ को शादी के लिए बनाए गए पंडाल के पास देखे जाने के बाद से शादी-समारोह के भी लोग डरते-डरते शामिल हो रहे हैं. शादियों में डांस तो तेंदुआ की डर से लोग कर ही नहीं पा रहे हैं. वन विभाग ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए जंगल मे दो बड़े-बड़े पिंजरे लगाए हैं. कई जगहों पर जाल से घेराबंदी कर दी गई है, ताकि जंगल में ही उसे पकड़ा जा सके और वो फिर से रिहायशी इलाकों में न आ पाए. एहतियातन लोगों को घरों से न निकलने की हिदायत दी गयी है, खासतौर पर जब वे अकेले हों.
वन विभाग के अधिकारी ने क्या कहा?
इस संबंध में वन विभाग के अधिकारी सुशील कुमार का कहना है कि फिलहाल तेंदुआ को घेरकर जंगल के अंदर रखने की कोशिश की जा रही है. जंगल में ही पिंजरा लगाकर उसे कैद करने की कोशिश की जा रही है. वन विभाग ने जंगल के कई इलाकों में जाली भी लगा दी है, जिससे तेंदुआ रिहायशी इलाकों की तरफ न जा सके. फिलहाल तेंदुआ के दो वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें एक में वह सड़क पर घूमता नजर आ रहा है और दूसरे में वह घर के पास कूदता हुआ नजर आ रहा है. तेंदुआ को पकड़ने की बड़ी कोशिश वन विभाग और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से मिलकर कर रही हैं. तेंदुआ के इस तरह खुलेआम घूमने के कारण इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत है. सैनिक फार्म इलाके में हो रही शादी पंडाल के बाहर भी तेंदुआ को देखा गया था, जिससे शादियों के मंडप में भी दहशत का माहौल है.
शनिवार की सुबह पहली बार देखा गया था तेंदुआ
अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तेंदुआ भाटी माइंस वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की तरफ से घुसा है और सैनिक फार्म इलाके तक पहुंच गया है. फिलहाल यह तेंदुआ अभी भी इलाके में ही है. बता दें कि शनिवार की सुबह सैनिक फार्म के रिहायशी इलाके में तेंदुआ को देखे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद से इलाके के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- NCRB Report Delhi: दिल्ली में एक साल के अंदर करीब 3 लाख आपराधिक मामले दर्ज, साइबर क्राइम में दोगुने की बढ़ोतरी