Sam Pitroda: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा पर AAP सांसद संजय सिंह बोले- 'उनके बयान का दूर-दूर तक...'
Sam Pitroda Remark: सैम पित्रोदा के बयान के बाद PM मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा तो संजय सिंह ने कहा कि वह खुद भेदभाव करते हैं. उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू को संसद भवन के उद्घाटन में नहीं बुलाया था.
Delhi News: देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) हो रहे हैं और अमेरिका में रह रहे गांधी परिवार के करीबी सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) की चर्चा फिर से शुरू हो गई है. चुनाव के बीच पित्रोदा की चर्चा उनके एक विवादित बयान को लेकर हो रही है जिसमें उन्होंने भारत के अलग-अलग क्षेत्र के लोगों की तुलना चाइनीज और अफ्रीकी लोगों से की थी. पित्रोदा के बयान को बीजेपी ने मुद्दा बनाया है तो वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन बचाव की मुद्रा में आ गई है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि उनके बयान का इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) दूर-दूर तक कोई समर्थन नहीं करता है.
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ''सैम पित्रोदा के बयान का इंडिया गठबंधन में कोई भी दूर-दूर तक समर्थन नहीं करता है.'' इससे पहले शिवसेना-यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि सैम पित्रोदा के बयान से वह सहमत नहीं हैं लेकिन उनके बयान को मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि वह तो देश में भी नहीं रहते. प्रियंका ने कहा कि देश उनके बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता और उनके बयान से देश का कोई लेना-देना नहीं है.
#WATCH | On Chairman of Indian Overseas Congress Sam Pitroda's controversial "People in East look like Chinese, in South, look like Africans..." remark, AAP MP Sanjay Singh says "As far as the remark of Sam Pitroda is concerned, none of the leaders of the INDIA alliance support… pic.twitter.com/MZDBS6NiJF
— ANI (@ANI) May 8, 2024
पीएम मोदी से लेकर निर्मला सीतारमन ने पित्रोदा को सुनाया
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को चुनावी रैली में पित्रोदा के बयान का जिक्र कर कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम मोदी ने मुझे आज पता चला कि कांग्रेस द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव में हराने के लिए क्यों मैदान में उतरी थी. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह भारत के दक्षिणी हिस्से से आती हैं लेकिन वह भारतीय दिखती हैं. उनकी टीम में देश के अलग-अलग हिस्से के लोग काम करते हैं और वे सभी भारतीय दिखते हैं. निर्मला सीतारमण ने कहा, ''लेकिन एक नस्लभेदी व्यक्ति जो कि राहुल गांधी के मेंटर हैं, उन्हें हम अफ्रीकी, चाइनीज, अरब और वाइट दिखते हैं. अपनी मानसिकता उजागर करने के लिए आपका आभार. इंडिया गठबंधन को शर्म आनी चाहिए.
पीएम मोदी के बयान पर संजय सिंह का पलटवार
वहीं, पीएम मोदी के बयान पर संजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को संसद के उद्घाटन में नहीं बुलाया. पीएम मोदी ने राम मंदिर के शिलान्यास में तत्कालीन राष्ट्रपति को नहीं बुलाया. पीएम ने राष्ट्रपति मुर्मू को राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं बुलाया. ये लोग भेदभाव रखने वाले लोग हैं, दुर्भावना रखने वाले लोग हैं. दलितों और पिछड़ों से घृणा रखने वाले लोग हैं.''
एक महीने के अंदर दूसरी बार विवाद में पित्रोदा
यह दूसरी बार है जब इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने लोकसभा चुनाव के बीच अपने बयान से विवादों में घिर गए हैं. इससे पहले उन्होंने विरासत टैक्स लगाने को लेकर बयान दिया था, जो मुद्दा बीजेपी ने चुनावी रैलियों में उठाकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. वहीं, पित्रोदा के ताजा बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है लोग अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पूछ रहे हैं कि उनकी फोटो देखकर पित्रोदा बताएं कि वे कैसे दिखते हैं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: दिल्ली में BJP का चुनाव प्रचार पकड़ेगा जोर, 15 मई के बाद राजधानी में होगी पीएम मोदी की दो रैली