Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टियां जोर शोर से जुटी हैं. अरविंद केजरीवाल की ओर से जाट वोटर्स की उपेक्षा का मुद्दा उठाए जाने के बाद कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मसले को लेकर आम आदमी पार्टी के साथ ही बीजेपी को भी घेरा है.
संदीप दीक्षित ने कहा, ''दस सालों से आम आदमी पार्टी सत्ता में है लेकिन उन्होंने तब जाटों की बात नहीं की और ना ही बीजेपी ने इस बारे में कोई बात की. इन दोनों पार्टियों को किसी समुदाय से कुछ लेना देना नहीं है. यह सिर्फ चुनाव के समय ही उनकी बात करते हैं.''
संदीप दीक्षित का AAP पर हमला
उन्होंने आगे कहा, ''आम आदमी पार्टी को लगने लगा है कि दिल्ली में कांग्रेस बहुत मजबूती से चुनाव लड़ रही है और यह सत्ता में भी आ सकती है. ऐसे में इनको लगने लगा कि ये पार्टियां अपने राज्य में कमजोर हो जाएंगी चाहे उसमें समाजवादी पार्टी हो या TMC हो.''
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था?
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी अपना वादा करने के बावजूद भी जाट समुदाय को केंद्र के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) सूची में शामिल करने में विफल रही है. केजरीवाल ने गुरुवार (09 जनवरी) को कहा था कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के जाटों को आरक्षण देने का आग्रह किया है. उन्होंने बीजेपी पर राजस्थान में जाटों का पक्ष लेने और दिल्ली में उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया था.
दिल्ली में कब है विधानसभा चुनाव?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जाट समुदाय के वोट बैंक को बेहद प्रभावी माना जाता है. देश की राष्ट्रीय राजधानी में इनकी संख्या करीब 10 फीसदी मानी जाती है. कई सीटें जाट बहुल हैं और यहां हार और जीत इनके वोट से ही तय होता है. दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी.
ये भी पढ़ें: