PoK को वापस लेने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर संदीप दीक्षित बोले, 'मैं बता देता हूं कि पीओके...'
Sandeep Dikshit News: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पीओके वापस लेने के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर कहा कि अगर सरकार इस पर रणनीति बनाएगी तो देखा जाएगा. मगर वह कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं.

Sandeep Dikshit On PoK: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के ‘पीओके’ को वापस लेने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पीओके हमारे देश का अभिन्न अंग है और हम भी चाहते हैं कि उसे फिर से देश में मिलाया जाए.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने गुरुवार (06 मार्च) को मीडिया से बात करते हुए कहा, ''पीओके भारत का अभिन्न अंग है और अगर उन्हें कुछ करना है तो बिल्कुल करें, क्योंकि जबरदस्ती पाकिस्तान ने पीओके पर कब्जा करके रखा है.''
पीओके पर भारत की पुरानी नीति रही है- संदीप दीक्षित
उन्होंने आगे कहा, ''अगर सरकार इस पर रणनीति बनाएगी तो देखा जाएगा. मगर वह कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं, अब देखना यह होगा कि वह कुछ कर पाते हैं या नहीं. मैं बता देता हूं कि पीओके पर भारत की पुरानी नीति रही है. हम चाहते हैं कि पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (पाक अधिकृत कश्मीर) को भारत में मिलाया जाए.''
विदेश मंत्री की कार को लंदन में रोकने के प्रयास पर क्या कहा?
खालिस्तानियों द्वारा विदेश मंत्री एस. जयशंकर की कार को लंदन में रोकने के प्रयास किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''यह एक गंभीर मामला है, वहां की सिक्योरिटी और पुलिस को आगे आकर कदम उठाने चाहिए, क्योंकि किसी दूसरे देश के नेता को सुरक्षा न मिल पाए तो यह एक चिंता की बात है.
मुझे लगता है कि ट्रंप भारत के हितैषी नहीं- संदीप दीक्षित
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के फैसले पर संदीप दीक्षित ने कहा, ''जब डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी हुई तो उस समय बहुत तारीफ की जा रही थी. कहा गया कि ट्रंप हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी के बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमारी आशा है कि सरकार कोशिश करेगी कि इसमें कमी आए, लेकिन ट्रंप का कोई भरोसा नहीं है. मुझे लगता है कि ट्रंप भारत के हितैषी नहीं हैं.''
यमुना सफाई को लेकर प्रवेश वर्मा के दावे पर क्या कहा?
जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि तीन साल के भीतर यमुना पूरी तरह से साफ हो जाएगी. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने प्रवेश वर्मा के दावे पर कहा, ''अगर सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है, तो हम इसका स्वागत करते हैं. हम भी देखेंगे कि पानी को साफ करने के लिए किस तरह की मशीनरी का इस्तेमाल किया जाता है.
उन्होंने सीएम योगी के बयान पर कहा, ''उनका बयान राजनीति से प्रेरित है और इसका कोई मतलब नहीं होता है. मैं इतना ही कहूंगा कि वह गोडसे को अपना रोल मॉडल मानते हैं, उन्हें इस पर भी कार्रवाई करनी चाहिए. सरकार का काम विकास करना होता है और सीएम योगी इन मुद्दों पर कम ही बात करते हैं. उन्हें (सीएम योगी) यूपी का सीएम बने करीब आठ साल हो गए हैं. मैं चाहूंगा कि वह बताएं कि उन्होंने प्रदेश के हित में क्या-क्या किया है?''
ये भी पढ़ें: 'यह हमारी बपौती नहीं है, बल्कि...', दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट का AAP विधायकों को नसीहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

