पहले की PM मोदी की तारीफ! अब कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने BJP के सीटों की कर दी भविष्यवाणी
Sandeep Dikshit News: संदीप दीक्षित ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की थी. वहीं अब उन्होंने भविष्यवाणी की है कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कितनी सीटें मिल सकती है.
Sandeep Dikshit On BJP: लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच कांग्रेस पार्टी के नेता संदीप दीक्षित ने बीजेपी की सीटों को लेकर उन्होंने भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी कितनी सीटों तक पहुंचती है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बीजेपी की सीटों को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा, "300 नहीं बीजेपी को इस बार 200 सीट भी मुश्किल लग रही है. किसी भी हालत में बीजेपी को बहुमत नहीं मिल रही है. इस बार जरूर सरकार पलटेगी."
#WATCH | Delhi: On the 6th phase of the Lok Sabha elections, Congress leader Sandeep Dikshit says, "We are waiting for all the 7 phases to complete and the results on June 4. It has been a long time almost 1.5-2 months... The BJP will not even win 200 seats. The NDA is not… pic.twitter.com/0RgesRmcPK
— ANI (@ANI) May 25, 2024
वोटिंग ईवीएम में गड़बड़ी के सवाल पर दीक्षित ने कहा, आपके पोलिंग एजेंट अगर मुस्तैदी से बैठेंगे तो तेजी से वोटिंग होगी. इसमें किसी पर सवाल उठाने की बात नहीं है. उन्होंने बताया कि अभी मैंने जिस बूथ पर वोट डाला है वहां बीजेपी का पोलिंग एजेंट सरकारी अधिकारियों के साथ बैठे थे, हमने उन्हें अलग करवाया और वोटिंग तेज हो गई. उन्होंने कहा कि पोलिंग एजेंट के पास कई अधिकार होते हैं, जिनका इस्तेमाल करके वह वोटिंग को तेज करवा सकते हैं. साथ ही आश्वस्त हो सकते हैं कि सभी वोटर्स वोट डालें.
'इतिहास का सबसे लंबा चुनाव'
लोकसभा चुनाव को लेकर संदीप दीक्षित ने कहा, "हम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि जल्द ही रिजल्ट आ जाए क्यों कि जब चुनाव लंबा होता है तो एक थकान भी हो जाती है. चुनावी इतिहास में इतना लंबा चुनाव कभी नहीं रहा."
की थी पीएम मोदी की सराहना
इससे पहले हाल ही में कांग्रेस पार्टी के नेता संदीप दीक्षित ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित का जिक्र करने पर संदीप दीक्षित ने पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना की थी, जिसके बाद उनकी तारीफ की काफी चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें