Sandeep Dikshit On Kailash Gahlot Resignation: दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सियासत गरमा गई है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है. उन्होंने पार्टी की ईमानदारी को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं.


कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ''मंत्री होते हुए उन्होंने सवाल खड़े किए हैं. दिल्ली की जनता में भी वह सवाल बने हुए हैं, जो कैलाश गहलोत ने आरोप लगाए हैं. बिल्कुल तानाशाह की तरह यह पार्टी चल रही है.


AAP में सिर्फ अरविंद केजरीवाल या नौकर हैं- संदीप दीक्षित


उन्होंने AAP पर तंज कसते हुए कहा, ''इस पार्टी में या तो सिर्फ अरविंद केजरीवाल हैं या नौकर हैं. जब उनके साथ होते हैं तो उनसे बढ़िया और उनसे ईमानदार कोई आदमी नहीं होता है. जब बाहर फेंक देते हैं तो उसको दुत्कारने लगते हैं क्योंकि उनकी काली करतूतें इन्हें पता चलने लगती हैं. यह फासिस्ट पार्टी है.''


'AAP ना तो काम कर पाई और ना ईमानदार रह पाई'


संदीप दीक्षित ने आगे कहा, ''दिल्ली का दुर्भाग्य है कि जो पार्टी सत्ता में है, वो 10 साल से ना तो काम कर पाई है और ना ही ईमानदार रह पाई है, ना ही पार्टी की तरह इसको लोकतांत्रिक तरह से चला पाई है. यह पार्टी दिल्ली के लिए दुर्भाग्य रही है. चुनाव से पहले नेता पार्टी छोड़ते हैं, पार्टी अदल-बदल करते हैं लेकिन रूलिंग पार्टी का शख्स छोड़ कर जा रहा है तो सवाल खड़े होते हैं.''


दिल्ली में चुनाव से पहले कैलाश गहलोत का इस्तीफा


बता दें कि दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका देते हुए वरिष्ठ नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार (17 नवंबर) को मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस्तीफे को लेकर सीएम आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.


ये भी पढ़ें:


कैलाश गहलोत को कांग्रेस में करेंगे शामिल? देवेंद्र यादव ने दे दिया बड़ा बयान