पृथ्वीराज चव्हाण ने की केजरीवाल की जीत की भविष्यवाणी तो संदीप दीक्षित बोले, 'कांग्रेस छोड़...'
Delhi Election 2025: दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने पृथ्वीराज चव्हाण की AAP की जीत की संभावना के बयान पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि अगर चव्हाण AAP में जाना चाहें तो जा सकते हैं.
Sandeep Dikshit on Prithviraj Chavan: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब बेहद कम समय बचा है और इसी के साथ दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी सियासी बयार तेज हो गई है. एक ओर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी (AAP) को समर्थन देने का ऐलान किया है तो वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस के सीनियर नेता पृथ्वीराज चौहान ने भी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की जीत की संभावना को प्रबल बताया है.
इसको लेकर अब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को चुनावी चुनौती दे रहे कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित अपनी पार्टी के नेता पर भड़क गए हैं. पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर संदीप दीक्षित ने कहा, "कोई कांग्रेस सीनियर नेता अगर इतनी गैर जिम्मेदाराना बात करता है तो उसका क्या कहें. अगर उनको आम आदमी पार्टी इतनी अच्छी लगती है तो वहां चले जाना चाहिए."
दिल्ली में इंडिया गठबंधन के दलों ने छोड़ा कांग्रेस का साथ?
गुरुवार (9 जनवरी) को ही उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने भी यह दावा किया है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने बेहतरीन काम किया और उनका काम देखते हुए एक बार फिर उन्हें जीत हासिल हो सकती है. शिवसेना यूबीटी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को जीतता बताया है.
इसके अलावा, टीएमसी और समाजवादी पार्टी ने भी आप को समर्थन दिया है. ये तीनों ही दल इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. ऐसे में दिल्ली चुनाव में कांग्रेस अकेली नजर आ रही है.
पृथ्वीराज चव्हाण ने जताई थी AAP-कांग्रेस गठबंधन की इच्छा
गौरतलब है कि बीते बुधवार (8 जनवरी) को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि दिल्ली चुनाव के लिए अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होता तो अच्छी बात थी.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था, ''दिल्ली का विधानसभा चुनाव बेहद अहम चुनाव है. मैं समझता हूं वहां अरविंद केजरीवाल जीत जाएंगे. मेरा मानना है कि अगर आप-कांग्रेस का गठबंधन में होती तो बेहतर होता, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा.''
यह भी पढ़ें: AAP 2100 तो कांग्रेस 2500 रुपये, अब दिल्ली में महिलाओं के लिए BJP कर सकती है ये बड़ा ऐलान