आतिशी के CM बनने पर संदीप दीक्षित का बड़ा बयान, 'दिल्ली में अब AAP की...', क्या कांग्रेस करेगी गठबंधन?
Sandeep Dikshit News: आतिशी को सीएम बनाए जाने के फैसले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने तंज किया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि दिल्ली का हर व्यक्ति कांग्रेस के 15 साल के कार्यकाल को याद कर रहा है.
Sandeep Dikshit On Atishi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को नया सीएम मिल गया है. आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी अरविंद केजरीवाल की जगह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. इस बड़ी हलचल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) में एक ही है, उसी के इर्दगिर्द पूरी पार्टी है, बाकी किसी का कोई वजूद नहीं है.
संदीप दीक्षित ने कहा, ''नीतियां केजरीवाल तय करते है, क्या होना है वो केजरीवाल तय करते हैं, किसको कांट्रेक्ट मिलेगा सब वो तय करते हैं, बाकी उनके यहां काम करने वाले है.'' उन्होंने कहा कि आतिशी डमी CM हैं, आपने तो आते ही कह दिया कि ये केवल खड़ाऊ हैं, जब मैं वापस आऊंगा, मैं फिर से बन जाऊंगा.
आप-कांग्रेस गठबंधन पर बयान
संदीप दीक्षित ने विधानसभा चुनाव में आप-कांग्रेस गठबंधन पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, ''दिल्ली में आप के साथ गठबंधन मेरे हिसाब से तो संभव नहीं है. आप की सरकार नहीं बनेगी. दिल्ली में हर व्यक्ति कांग्रेस के 15 साल को याद कर रहा है. लोगों की भावनाओं को अगर हम बैलेट बॉक्स तक ले गए तो कांग्रेस की सरकार बनेगी.''
अरविंद केजरीवाल ने किया इस्तीफे का ऐलान
अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद 13 सितंबर को तिहाड़ जेल से बाहर आए थे. इसके बाद उन्होंने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया.
इसके बाद आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई, इसमें आतिशी का नाम सीएम को सुझाया गया. फिर विधायक दल की बैठक में सीएम चेहरे के लिए आतिशी के नाम पर मुहर लगी.
आज (17 सितंबर) अरविंद केजरीवाल उप-राज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा उन्हें सौंपेंगे. साथ ही आतिशी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी. केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी वित्त, शिक्षा और राजस्व सहित 14 विभागों का जिम्मा संभाल रहीं थीं.
CM बनने पर आतिशी की पहली प्रतिक्रिया, 'आज दुख भी मेरे मन में है, क्योंकि...'