Sandeep Dikshit Reaxtion On Arvinder Singh: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने रविवार को कहा, ''...कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते उनका (अरविंदर सिंह लवली का) व्यक्तिगत दर्द है. उनका दर्द ये है कि हम दिल्ली में अपनी पुरानी प्रतिष्ठा वापस लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जब हमें 2 या 3 सीटें मिलती हैं, तो ऐसा लगता है कि अगर हम कांग्रेस के सभी लोगों की सहमति से सीटें देंगे, तो भविष्य में काम बेहतर होगा.''


दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बनना कांटों भरा ताज है. इसके बावजूद उन्होंने पिछले छह से आठ महीनों में कड़ी मेहनत की और पार्टी को खड़ा किया. सभी को लगा कि कांग्रेस धीरे-धीरे जाग रही है और जब हमें दो या तीन सीटें मिलती हैं, तो ऐसा लगता है कि अगर हम सभी की सहमति से कांग्रेस के लोगों को सीटें देते तो आगे काम और बेहतर होगा.''






पार्टी के फैसले से संतुष्ट नहीं थे लवली


दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का यह बयान अरविंदर सिंह लवली द्वारा प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा देने के बाद आया है. उन्हें दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद पर पार्टी आलाकमान ने अगस्त 2023 में नियुक्त किया था. अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा, 'दिल्ली कांग्रेस का संगठन लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से गठबंधन के खिलाफ थी. आप कांग्रेस के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी. इसके बावजूद पार्टी आलाकमान ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के तहत दिल्ली में चुनाव लड़ने का फैसला लिया.


Arvinder Singh Resign: 'उनकी पीड़ा...', अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे पर क्या कुछ बोले संदीप दीक्षित?