Delhi News: राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के तहत कल यानी 25 मई को मतदान कराए जाएंगे. मतदान से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, (Sandeep Dikshit) पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सराहना करते हुए नजर आए. पीएम मोदी ने पिछले दिनों एक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्कार में शीला दीक्षित की प्रशंसा की थी और कहा था कि ''उनके खिलाफ लगाए गए आरोप मेरे गले के नीचे नहीं उतर रहे.''


रिपब्लिक भारत को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने शीला दीक्षित को याद करते कहा, ''मैं शीला दीक्षित का व्यक्तिगत रूप से सम्मान करता हूं.  उनपर जिस तरह से आरोप लगाए गए और जीवन के आखिरी समय में जिस तरह से बदनाम किया गया था मैंने उनको निकट से देखा है. ये बातें  मेरे गले से नहीं उतरतीं.''


सार्वजनिक जीवन में शिष्टाचार जरूरी - संदीप
संदीप दीक्षित ने इंटरव्यू के वीडियो क्लिप को रिट्वीट कर लिखा, ''हमारे बीच भले ही राजनीतिक मतभेद हों लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की अच्छी बात है कि उन्होंने शीला दीक्षित और उनके योगदान को याद रखा है. मेरी मां और प्रधानमंत्री मोदी साथ-साथ 12 वर्षों तक सीएम रहे हैं और अक्सर विभिन्न मंचों पर मिलते रहते थे. सार्वजनिक जीवन में ऐसा शिष्टाचार जरूरी है.'' संदीप दीक्षित हालांकि अन्य जगहों और मंचों पर पीएम मोदी की आलोचना करते हुए नजर आते हैं. 


15 साल बाद सत्ता से बाहर हो गई थीं शीला दीक्षित
शीला दीक्षित राजधानी दिल्ली में 15 वर्षों तक सत्ता में रहीं. कार्यकाल के आखिरी समय में उनकी सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर रही जिससे उनकी लोकप्रियता पर भी असर पड़ा. उस वक्त दिल्ली में सत्तारूढ़ कांग्रेस की लोकप्रियता का ग्राफ ऐसा गिरा कि वो सत्ता से बाहर हो गई. 2019 में शीला दीक्षित ने उत्तर-पूर्व दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें बीजेपी के मनोज तिवारी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. शीला दीक्षित का जुलाई 2019 में निधन हो गया. 


ये भी पढ़ेंLok Sabha Election: कन्हैया कुमार के समर्थन में राहुल गांधी का केंद्र पर प्रहार, कहा- "BJP सत्ता में आई तो..."