AAP के साथ गठबंधन पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- 'हमें किसी के लिए वोट मांगना पड़ा तो...'
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस और आप के बीच दिल्ली में गठबंधन हो गया है. ऐसे में क्या आप के धुर विरोधी रहे कांग्रेस के नेता उसके लिए प्रचार करेंगे, इस पर संदीप दीक्षिण ने प्रतिक्रिया दी ह.
Delhi News: बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के तहत आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने दिल्ली में साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. कभी सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमलावर रहे कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit) ने यह साफ कर दिया है कि वह इंडिया गठबंधन के लिए जनता से वोट मांगेंगे. वहीं, ईडी के समन को लेकर संदीप दीक्षित ने कहा कि यह मामला कोर्ट में है और कोर्ट का जैसा आदेश होगा सीएम केजरीवाल उसका पालन करेंगे.
संदीप दीक्षित ने कहा, ''स्वाभाविक है न कि आदमी अपने इलाके में प्रचार करेगा. हम लोग राजनीतिक लोग हैं. चुनाव में घर में तो नहीं बैठेंगे. चुनाव में सड़क पर उतरेंगे. लोग हमसे पूछेंगे तो हम अपनी बात रखेंगे. हम कांग्रेसी हैं तो कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे. हम कांग्रेस से भी ज्यादा इंडिया गठबंधन के लिए वोट मांगेंगे. हम चाहते हैं कि भारत में ऐसी सरकार फिर से स्थापित हो जो सच में जनहित और राष्ट्रहित के लिए काम करे. उस युद्ध के लिए तो हमें किसी के लिए भी वोट मांगना पड़ा तो हम मांगेंगे. इंडिया अलांयस में अलग-अलग सिंबल होंगे. जहां कांग्रेस का सिंबल होगा हमारे सहयोगी हमारे लिए वोट मांगेंगे, किसी और का सिंबल होगा तो हमारे लोग उसके लिए वोट मांगेंगे. यह तो बहुत स्वाभाविक बात है.''
#WATCH | Delhi: On the INDIA alliance, Congress leader Sandeep Dikshit says, "...We are political people, and we will come on streets during the elections. We belong to the Congress party and we will ask for votes for our party. And more than that, we will ask for votes for the… pic.twitter.com/hGVHXfT8TS
— ANI (@ANI) February 27, 2024
कभी ईडी के समन पर केजरीवाल के लिए यह बोले थे संदीप दीक्षित
दिल्ली के सीएम केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आठवां समन भेजा है. इस मामले में पूछे जाने पर संदीप दीक्षित ने कहा, '' पहले हमारा मत था कि केजरीवाल को ईडी के सामने जाना चाहिए. लेकिन अब बात कोर्ट में चली गई है और ईडी ही लेकर चली गई है तो कोर्ट के आदेश का इंतजार करना चाहिए. कोर्ट में तय कर लीजिए, केजरीवाल जी से जो कहा जाएगा, वह वैसा करेंगे.''
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार कौन होंगे? ये नाम प्रबल दावेदार