Delhi News: बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के तहत आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने दिल्ली में साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. कभी सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमलावर रहे कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit) ने यह साफ कर दिया है कि वह इंडिया गठबंधन के लिए जनता से वोट मांगेंगे. वहीं, ईडी के समन को लेकर संदीप दीक्षित ने कहा कि यह मामला कोर्ट में है और कोर्ट का जैसा आदेश होगा सीएम केजरीवाल उसका पालन करेंगे.  


संदीप दीक्षित ने कहा, ''स्वाभाविक है न कि आदमी अपने इलाके में प्रचार करेगा. हम लोग राजनीतिक लोग हैं. चुनाव में घर में तो नहीं बैठेंगे. चुनाव में सड़क पर उतरेंगे. लोग हमसे पूछेंगे तो हम अपनी बात रखेंगे. हम कांग्रेसी हैं तो कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे. हम कांग्रेस से भी ज्यादा इंडिया गठबंधन के लिए वोट मांगेंगे. हम चाहते हैं कि भारत में ऐसी सरकार फिर से स्थापित हो जो सच में जनहित और राष्ट्रहित के लिए काम करे. उस युद्ध के लिए तो हमें किसी के लिए भी वोट मांगना पड़ा तो हम मांगेंगे. इंडिया अलांयस में अलग-अलग सिंबल होंगे. जहां कांग्रेस का सिंबल होगा हमारे सहयोगी हमारे लिए वोट मांगेंगे, किसी और का सिंबल होगा तो हमारे लोग उसके लिए वोट मांगेंगे. यह तो बहुत स्वाभाविक बात है.'' 







कभी ईडी के समन पर केजरीवाल के लिए यह बोले थे संदीप दीक्षित
दिल्ली के सीएम केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आठवां समन भेजा है. इस मामले में पूछे जाने पर संदीप दीक्षित ने कहा, '' पहले हमारा मत था कि केजरीवाल को ईडी के सामने जाना चाहिए. लेकिन अब बात कोर्ट में चली गई है और ईडी ही लेकर चली गई है तो कोर्ट के आदेश का इंतजार करना चाहिए. कोर्ट में तय कर लीजिए, केजरीवाल जी से जो कहा जाएगा, वह वैसा करेंगे.''


ये भी पढ़ें- दिल्ली में कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार कौन होंगे? ये नाम प्रबल दावेदार