Sandeep Dixit On Mahila Samridhi Yojana: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार द्वारा महिला समृद्धि योजना के लिए बजट तय करने के बाद प्रदेश कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने इस योजना पर पूरी तरह से अमल को लेकर संदेह जताया है. उन्होंने कहा कि बजट के हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी की सिर्फ एक चौथाई महिलाओं को ही इसका लाभ मिल पाएगा. जबकि बीजेपी ने सभी महिलाओं को सम्मान राशि देने की गारंटी दी थी.
दिल्ली महिला समृद्धि योजना पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित कहते हैं, "हमारे अनुमान के मुताबिक अगर दिल्ली में 18 साल से ऊपर की हर महिला को यह सम्मान राशि दी जाए तो इस पर 20 से 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च आएगा. बीजेपी ने इसके लिए करीब 5000 करोड़ रुपये का बजट रखा है. यानी उनकी योजना सिर्फ एक चौथाई महिलाओं को यह सम्मान राशि देने की है."
उन्होंने आगे कहा, "अगर इस योजना पर दिल्ली सरकार की कमेटी ने अभी तक कोई मापदंड तय नहीं किया है तो बजट कैसे बनाया गया? इस योजना को पूरी तरह से लागू करना बेहद मुश्किल काम है."
पार्टी विरोधियों के खिलाफ हो कार्रवाई
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा गुजरात के नेताओं को लेकर दिए गए बयान पर कहा, "हमें यह भी फीडबैक मिलता है कि गुजरात में कुछ नेता ऐसे हैं जो बीजेपी के खिलाफ खड़े नहीं हो पा रहे हैं. अगर ऐसा लगता है कि कांग्रेस में कुछ नेता पार्टी के खिलाफ काम करते हैं तो आखिर वे कांग्रेस में क्या कर रहे हैं? ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए."
आतिशी ने BJP की मंशा पर उठाए सवाल
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने इससे पहले बीजेपी पर महिला समृद्धि योजना को लेकर दिल्ली की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया था. उन्होंने पीएम मोदी के इस गारंटी को जुमला करार दिया है. इस योजना की क्राइटेरिया को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं.
क्राइटेरिया तय करने के लिए बनाई कमेटी
दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन यानी शनिवार को दिल्ली कैबिनेट की बैठक सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई थी.बैठक में महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ का बजट तय किया गया. क्राइटेरिया तय करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है.
महिला समृद्धि योजना पर मंत्री आशीष सूद का बड़ा बयान, जानें- क्राइटेरिया को लेकर क्या कहा?