Sandeep Dikshit Statement On Arvind Kejriwal Health: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर फिर से आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी घमासान मचा है. बीजेपी ने एक बार फिर आप सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने इसको लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम के हेल्थ को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. 


दिल्ली के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने कहा, "मैं इस समय उम्मीद करूंगा कि ये लोग किसी बड़े नेता के स्वास्थ्य पर राजनीति नहीं करेंगे. अगर आप (AAP) नेताओं को भी देखें तो ये कहीं भी कुछ भी बोल देते हैं. अगर किसी को बुरा लगे तो मैं माफी चाहता हूं लेकिन झूठ बोलना AAP की आदत है." 






'हर मसले पर आप नेता...'


कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के मुताबिक, "साल 2012-13 से ही ये झूठ बोल रहे हैं. चाहे भ्रष्टाचार के आरोप हों या दिल्ली का प्रशासन कैसे चलाएंगे या अन्य मसलों पर उंगली उठाना. मुझे ये भी याद है कि एक बार जब अरविंद केजरीवाल धरने पर बैठे थे, तब भी वो डायबिटीज के मरीज थे, लेकिन उन्होंने आठ से नौ दिन तक खाना नहीं खाया था. उस समय कहा गया था कि ये कोई चमत्कारी दैवीय शक्ति है, जो वो ऐसा कर रहे हैं, इसलिए इन पर कोई भरोसा नहीं है. "


'विश्वनीयता बढ़ाएं आतिशी'


संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि ये लोग इतने झूठ बोल चुके हैं कि जब ये सच भी बोलते हैं तो कभी-कभी ऐसा नहीं लगता कि इन पर यकीन किया जाए. इसलिए, मैं आतिशी से कहूंगा कि अपनी विश्वसनीयता थोड़ी बढ़ाइए. फिर जब कोई गंभीर मुद्दा आएगा तो सब आपके साथ खड़े नजर आएंगे.


AAP ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप


दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का यह बयान उस समय आया है, जब तीन दिनों से सीएम अरविंद केजरीवाल का वजन घटने और स्वास्थ्य को लेकर बयानबाजी चरम पर है. आतिशी ने बीजेपी पर दिल्ली के सीएम के खिलाफ साजिश का अरोप लगाया है. आप सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर तीखे शब्दों में हमला बोला है. 


इसके जवाब में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान यह कभी नहीं देखा कि सीएम अरविंद केजरीवाल हेल्थ चेकअप कराने गए हैं. 


Delhi Mohalla Bus: दिल्ली में मोहल्ला बस सेवा शुरू, किराया से लेकर इसकी खूबी के बारे में जानिए सबकुछ