Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ईडी (ED) की ओर से शनिवार को चौथी बार समन जारी होने पर दिल्ली कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक बार फिर कहा कि दिल्ली के सीएम को ईडी के दफ्तर में जाकर बातचीत में शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जब भी ईडी ने समन किया तो वे वहां गए. सीएम केजरीवाल को भी जाना चाहिए और अपनी बात सामने रखनी चाहिए.
ईडी के बुलाने पर सहयोग करना चाहिए
संदीप दीक्षित ने कहा कि ईडी का समन तो आना तय था. नियमानुसार ईडी किसी को बुलाता है तो उस व्यक्ति किसी पद पर क्यों न हों, समय निकालकर जाना चाहिए. हां, आप नेताओं को लगता है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, तो जांच एजेंसी को ऐसा नहीं करना चाहिए, जब तक पुख्ता ग्राउंड न हो. चुने हुए सीएम के साथ नियमानुसार ही ईडी को कार्रवाई करनी चाहिए.
फैसला जितना जल्द हो जाए उतना अच्छा
आप और कांग्रेस के बीच दिल्ली, पंजाब सहित अन्य राज्यों में गठबंधन को लेकर कहा कि सीट शेयरिंग पर जितना जल्द फैसला हो जाए, उतना अच्छा रहेगा. ऐसा इसलिए कि हमें भी तैयारी करनी है. फिर, गठबंधन होने यह भी तय करना होगा कि किन मुद्दों पर चुनाव लड़ने हैं. इस काम में भी समय लगेगा. इससे पहले सात जनवरी को भी दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीक्षित ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा चुनावी तैयारियों को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का गठबंधन और चुनाव तैयारियों को ताजा बयान सबके हित में हैं. ऐसा इसलिए कि खरगे ने कहा कि इंडिया गठबंधन सभी 543 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. यह तो तय है. तैयारी भी सभी सीटों पर सबकी होनी चाहिए. तैयारी होगी तभी तो चुनाव के दौरान एक-दूसरे का सहयोग कर पाएंगे.
Delhi AIIMS की नई पहल, अब उपलब्ध सुविधाओं की बोर्ड पर मिलेगी जानकारी, जानें इससे कितना होगा भला?