CM अरविंद केजरीवाल पर भड़के संदीप दीक्षित, कहा- 'हमने इनका साथ दिया, और ये डर गए हैं'
Sanseep Dixit Reaction: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के मुताबिक हमने आम आदमी पार्टी (AAP) का साथ केवल इसलिए दिया कि बीजेपी (BJP) को सत्ता में वापसी नहीं करने देना चाहते हैं.
![CM अरविंद केजरीवाल पर भड़के संदीप दीक्षित, कहा- 'हमने इनका साथ दिया, और ये डर गए हैं' Sandeep Dixit angry at Arvind Kejriwal said CM अरविंद केजरीवाल पर भड़के संदीप दीक्षित, कहा- 'हमने इनका साथ दिया, और ये डर गए हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/f6ff513aaceacf68e36ad920f041f0581699249153390645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) की टिप्पणी पर पूर्व सांसद संदीप दीक्षित (Sanseep Dixit) भड़क गए हैं. उन्होंने दिल्ली के सीएम के बयान पर पलटवार किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि पार्टी को अब तो कुछ अहसास हो गया होगा कि इस...की वफादारी का क्या सिला होता है. संदीप दीक्षित ने कहा कि आत्म सम्मान से बडी कोई चीज नहीं होती. हम अपने सम्मान को छोड़ इस .... के साथ खड़े हो गए हैं.
दिल्ली के पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के मुताबिक सभी जानते हैं कि दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के इच्छा के खिलाफ कुछ नहीं हो सकता. वही अब मैदान छोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह इस बात के संकेत हैं कि वह डर गए हैं और भाग रहे हैं. हम आप के साथ सिर्फ इसलिए हैं कि हमारी पार्टी नहीं चाहती कि बीजेपी फिर सत्ता में आये.
क्या कहा था दिल्ली के सीएम ने
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 5 अक्टूबर को कहा था कि दिल्ली में भी पहले दो पार्टियां होती थीं. दोनों ने दिल्ली में गदर मचा रखी थी. दोनों के बीच सेटिंग थी. 5 साल तुम लूटो, 5 साल हम लूटेंगे. सीएम केजरीवाल ने यह बयान छत्तीसगढ़ में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान दिया था. अरंविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हए कहा था कि उस समय जनता त्रस्त थी. दिल्ली की जनता के पास कोई विकल्प नहीं था.
फिर, भगवान ने चमत्कार कर दिया
फिर, भगवान ने चमत्कार कर दिया. एक नई पार्टी आम आदमी पार्टी दिल्ली में उभरकर सामने आई. आप कट्टर देशभक्तों की पार्टी है. एक बार दिल्ली की जनता ने तय कर लिया, इस बार दोनों पार्टी को हराओ और आप को वोट दो. दिल्ली जनता ने 70 में से 67 सीटें पर आप के प्रत्याशियों चुनकर विधानसभा में भेजा. तीन सीटें बीजेपी को दी और कांग्रेस के खाते में दो सीटें गई. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इतना अच्छा काम किया कि दिल्ली की जनता ने तीन बार भारी बहुमत से हमारी सरकार बनाई. उसके बाद पंजाब में वहां की जनता ने सरकार बनाई. गोवा में दो सीटें आम आदमी पार्टी को मिली. गुजरात विधानसभा चुनाव में भी हमारी पार्टी के पांच बने.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)