भगवंत मान पर संदीप दीक्षित का हमला, कहा- 'AAP नेताओं को गठबंधन के साथ काम करने की समझ नहीं, सिर्फ सवाल पूछने की आदत'
Sandeep Dixit Reaction: दिल्ली कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित के मुताबिक ऐसी कौन सी पार्टी है, जिसका 40 प्रतिशत नेतृत्व जेल में हो और बाकी जाने के लिए तैयार बैठा हो?

Delhi News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) का कांग्रेस विरोधी बयान सामने आने के बाद संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आप नेताओं को बड़े गठबंधन में आने के जितने तौर तरीके हैं, उसकी समझ उनमें नहीं है. आने वाले समय में माताएं ये भी कहेंगी कि एक पार्टी थी जो आज कल तिहाड़ जेल में मिलती है. ऐसी कौन सी पार्टी है, जिसका 40% नेतृत्व जेल में हो और बाकी जाने के लिए तैयार बैठा हो?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिक्कत यह है कि उनके पास कोई ऐसा नेता नहीं है, जो सार्वजनिक पटल पर सियासी बातचीत सहजता से कर सके. सियासी डायलॉग को आगे बढ़ा सकें. न ही आप नेताओं में इसकी समझ नहीं है. इसमें उनकी भी गलती नहीं है. उनके पास ऐसी कोई विरासत तो है नहीं.
#WATCH दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "...बड़े गठबंधन में आने के जितने तौर तरीके हैं इन्हें(AAP) उसकी समझ नहीं है... आने वाले समय में माताएं ये भी कहेंगी कि एक पार्टी थी जो आज कल तिहाड़ में मिलती है। ऐसी कौन सी पार्टी है… pic.twitter.com/oSpDYS27Si
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2024
AAP को लग रहा बीजेपी को उनकी जरूरत नहीं
पिछले आठ साल से वो भारतीय जनता पार्टी की बी टीम के रूप में काम कर रहे थे. अब उनको लग गया है कि बीजेपी को उनकी जरूरत नहीं है. ये बात आप नेता भी समझ रहे हैं. इसलिए वो इंडिया अलाएंस में शामिल होना चाहते हैं. इंडिया गठबंधन में शामिल करने को लेकर बातचीत भी इसी वजह से हो रही है. उनके पास इसके अलावा और कोई विकल्प भी नहीं है.
मान से ऐसा क्या कह दिया?
बता दें कि दिल्ली कांग्रेस नेता का बयान उस समय आया है जब पंजाब के सीएम भगवंत मान का यह बयान समने आया कि एक थी कांग्रेस. पब्लिक डोमेन में यह बयान आने के बाद कांग्रेस नेता आप पर हमलावर हो गए हैं. संदीप दीक्षित का बयान भी उसी परिप्रेक्ष्य में दिया है.
AAP का मोदी सरकार पर हमला, प्रियंका कक्कड़ बोलीं- 'देश में पिछले पांच दशक में सबसे ज्यादा बरोजगारी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

