Lok Sabha Election: संदीप दीक्षित का ओवैसी पर पलटवार, कहा- 'AIMIM चीफ गैर मुस्लिम सीट से चुनाव लड़कर दिखाएं, पता चल जाएगा...'
Sandeep Dixit Reaction: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का दावा है कि राहुल गांधी की स्वीकार्यता देशभर में है. असदुद्दीन ओवैसी को सोचना चाहिए की उनकी देश भर में कितनी लोकप्रियता है.
Delhi News: दिल्ली कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ओवैसी बयान बहुत देते हैं. उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सामने हैदराबाद से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ने की चुनौती पेश की है. मैं, उनसे कहता हूं, वो कहीं और से चुनाव लड़के दिखाएं, पता चल जाएगा उनकी हैसियत क्या है?
दिल्ली कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने अपने बयान में कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी जी से कहूंगा की आप कहीं और से चुनाव लड़कर देख लें, उन्हें पता चल जाएगा की उनकी क्या हैसियत है. ओवैसी को किसी ऐसी सीट से लड़ना चाहिए जो मुस्लिम बाहुल्य न हो. इससे आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी की स्वीकार्यता देशभर में है. यह असदुद्दीन ओवैसी को सोचना चाहिए की उनकी देश भर में कितनी स्वीकार्यता है.
राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की दी थी चुनौती
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक दिन पहले राहुल गांधी के सामने चुनौती पेश करते हुए कहा था कि वे आये दिन बड़े-बड़े बयान देते रहते हैं. मैं, उनसे कहता हूं कि वे वायनाड के बदले हैदराबाद के सियासी मैदान में आएं और मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें. कांग्रेस के लोग आपको बहुत कुछ कहेंगे, कुछ भी हो, मैं तैयार हूं. ओवैसी ने आगे कहा कि बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद को कांग्रेस शासन में ध्वस्त कर दिया गया था.
तुक्कुगुडा में राहुल गांधी ने दिया था ये बयान
बता दें कि सितंबर माह की शुरुआत में राहुल गांधी ने तेलंगाना के तुक्कुगुडा में विजयभेरी सभा में बोलते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी, भारत राष्ट्र समिति और एआईएमआईएम तेलंगाना में एक साथ काम कर रहे हैं. कांग्रेस इस तिकड़ी के खिलाफ लड़ रही है. तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी बीआरएस के खिलाफ नहीं है. जानकारों का कहना ह कि इसी के जवाब में ओवैसी ने राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है.
यह भी पढ़ें: Delhi politics: DUSU चुनाव परिणाम का लोकसभा चुनाव पर कितना पड़ेगा असर, Congres-AAP का दावा BJP के उलट, जानें हकीकत