(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
संदीप दीक्षित ने की खरगे के बयान की तारीफ, कहा- 'तैयारी होगी तभी चुनाव लड़ेंगे या फिर सहयोगी दलों का हाथ मजबूत करेंगे'
Lok Sabha Election 2024: संदीप दीक्षित के मुताबिक यदि हम खुद को तैयार नहीं करते हैं, तो हम उन सीटों पर कैसे चुनाव लड़ेंगे, जिन पर हमें वास्तव में चुनाव लड़ने के लिए समझौते के तहत सीटें अलॉट होंगी.
Delhi News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से इंडिया गठबंधन की चुनावी तैयारियों को लेकर दिए गए बयान का दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह बहुत अच्छा बयान है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन सभी 543 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. अभी यह तय नहीं है कि कांग्रेस किस सीट पर, किसे चुनाव लड़ना है. ऐसे में कांग्रेस की की तैयारी सभी सीटों की होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि यदि हम खुद को तैयार नहीं करते हैं, तो हम उन सीटों पर कैसे चुनाव लड़ेंगे, जिन पर हमें वास्तव में चुनाव लड़ने के लिए समझौते के तहत सीटें अलॉट होंगी. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि उनका ये बयान न केवल कांग्रेस बल्कि भारतीय गठबंधन के सभी दलों के हित में है. सभी को सभी सीटों पर लड़ने के लिए खुद को तैयार करना चाहिए. उनका कहना है कि इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टी भले जहां कहीं से भी चुनाव लड़ें, उनकी तैयारी पूरी होनी चाहिए.
दोनों स्थिति में चुनाव की बेहतर तैयारी जरूरी
पूर्व सांसद का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होने कहा कि इंडिया अलाएंस में सीटों के बंटवारे को लेकर प्रक्रिया जारी है. इस मामले में सभी दलों से बातचीत जारी है. कांग्रेस के अंदर भी पार्टी के वरिष्ठ नेता पीसीसी के नेताओं से मिलेंगे, उनकी बात सुनेंगे. फिर तय होगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. ऐसे आपकी तैयारी अच्छी होगी तो आप अपने अलॉटेड सीटों पर मजबूत तरीके से चुनाव लड़ पाएंगे. साथ ही जो सीटें सहयोगी दलों को अलॉट होंगी, उन्हें बेहतर तरीके से सहयोग कर पाएंगे.
बता दें, लोकसभा का चुनाव मई 2024 में संभावित है. सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ 28 दलों के नेता इंडिया गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, सीटों का बंटवारा अभी सहयोगी दलों के बीच नहीं हो पाया है, लेकिन सैद्धांतिक तौर पर सभी इस बात से सहमत हैं कि हमें बीजेपी को मिलकर लोकसभा चुनाव हराना होगा.
ये भी पढ़ें: