Delhi News: दिल्ली से कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने चंद्रयान 3 की सफलता क्रेडिट विवाद पर कहा है कि इसकी सफलता का श्रेय हर लिहाज से इसरो और उनके वैज्ञानिकों को जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि इसरो के इस सफलता की नींव अतीत में रखी गई थी, इसलिए अतीत में किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा होनी चाहिए. हां, इसे जारी रखने के लिए वर्तमान सरकार भी धन्यवाद की पात्र है. उन्होंने कहा कि चंद्रयान 3 की सफलता पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. बीज डालने वाले को भी श्रेय जाता है और आज के माली को भी भी. 


वहीं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई विधानसभा चुनाव से ठीक पहले की है. एक सर्वे में कांग्रेस जीत का संकेत मिलने के बाद ईडी एक्टिव हुई है. इसके अलावा, उन्होंने मणिशंकर अय्यर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मैं पहले से कहता आ रहा हूं कि नरसिम्हा राव बीजेपी की सोच वाले प्रधानमंत्री थे.


AAP को लेकर कांग्रेस का रुख सॉफ्ट


इससे पहले संदीप दीक्षित ने विपक्षी गठबंधन इंडिया के मसले पर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के रुख पर कहा था कि कांग्रेस से 'आप' का छत्तीस का आंकड़ा शुरू से ही रहा है, लेकिन गठबंधन में शामिल होने के बाद कांग्रेस का रुख सॉफ्ट है. जहां तक दिल्ली की बात है तो गठबंधन होने के बाद उस मसले पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करेगी. गठबंधन होगा तो सीटों के बंटवारे पर जो फैसला होगा उस पर अमल किया जाएगा, लेकिन दस आप के आक्रामक तेवर को उन्होंने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल समझदारी का परिचय नहीं दे रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: DDMA Heat Action Plan: दिल्ली के ये 10 स्थान लू के लिहाज से खतरनाक, DDMA का हीट एक्शन प्लान तैयार, NDMA ने भी दिए सुझाव