Manish Sisodia Custody: कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने दिल्ली की जनता से गुजारिश करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों से पूछो उनके बच्चे, पोते-पोती, नाती-नातिन सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं या निजी में? आपको जवाब मिल जाएगा. आप के विधायक कौन से स्कूलों को अच्छा समझते हैं, जवाब मिले तो मुझे भी बताना.


मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप पर हमलावर विपक्ष


गौरतलब है कि कुछ समय से आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार सवालों के घेरे में है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कथित शराब घोटाले के चलते जब से सीबीआई कस्टडी में गए हैं, तब से कांग्रेस और भाजपा आम आदमी पार्टी पर और हमलावर हो गई है.


इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के स्कूल मॉडल पर तंज कसते हुए ट्विटर के माध्यम से कहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों से पूछो उनके बच्चे, पोते, पोती, नाती, नातिन कौन से स्कूलों में पढ़ते हैं ? सरकारी या निजी ?


शुक्रवार को की थी उपराज्यपाल से मुलाकात 


उल्लेखनीय है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शिला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित ने कल दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की थी. उन्होंने मांग की थी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से उन पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराई जाए. इसके लिए उन्होंने उपराज्यपाल को तीन पन्ने का पत्र भी सौंपा.


संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल सरकार उनकी संपत्ति को लेकर मनगढ़ंत आरोप लगाते रही है. उपराज्यपाल जांच करा लें और यदि वे गलत हों तो उनपर मुकदमा चलाया जाए या फिर आरोप लगाने वालों को गलत ठहराया जाए.


ये भी पढ़ें :-Manish Sisodia Hearing: मनीष सिसोदिया की हिरासत या रिमांड को लेकर आर्डर रिज़र्व, 10 मार्च को होगी सुनवाई