1 सितंबर से 'आपका एमएलए, आपके द्वार' अभियान शुरू करेगी AAP, संदीप पाठक ने दी जानकारी
Delhi Politics: आप नेता संदीप पाठक ने कहा कि बैठक में हमने दिल्ली में आगामी चुनावों और इसकी शासन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की. मनीष सिसोदिया की जो यात्राएं चल रही हैं, उसकी भी हमने समीक्षा की.
Delhi Assembly Elections: दिल्ली में मंत्री आतिशी के आवास पर सोमवार (26 अगस्त) को आम आदमी पार्टी की अहम बैठक हुई है. इसमें राष्ट्रीय राजधानी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई. आप नेता संदीप पाठक ने बैठक में हुई चर्चा को लेकर विस्तार से जानकारी दी.
आप नेता संदीप पाठक ने कहा, ''हमने दिल्ली में आगामी चुनावों और इसकी शासन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की. दिल्ली में जो राजनैतिक परिस्थितियां, गवर्नेंस को लेकर परिस्थितियों पर चर्चा हुई. इसमें मनीष सिसोदिया जी की जो यात्राएं चल रही हैं, उसकी भी हमने समीक्षा की.''
VIDEO | “We held discussions in detail on the upcoming elections in Delhi and its governance situation. We also reviewed Manish Sisodia’s yatra and found that the response is very good and the public is happily participating in it. Party has decided to intensify the campaign and… pic.twitter.com/oRRTrHVAWL
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2024
मनीष सिसोदिया की यात्रा की समीक्षा की- संदीप पाठक
उन्होंने आगे कहा, ''मनीष सिसोदिया की यात्रा की समीक्षा में ये निकलकर सामने आया है कि प्रतिक्रिया बहुत अच्छी मिल रही है और जनता खुश होकर इसमें भाग ले रही है और कह रही है कि बीजेपी आपके साथ अन्याय करने की कोशिश कर रही है, षड्यंत्र करने का प्रयास कर रही है. जनता कह रही है कि वो सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के साथ हैं.''
'आपका एमएलए आपके द्वार' अभियान
आम आदमी पार्टी के नेता ने 1 सितंबर से शुरु होने जा रहे पार्टी के अभियान के बारे में बताया है. उन्होंने कहा, ''पार्टी ने ये भी निर्णय लिया है कि 1 सितंबर से अभियान को और तेज करेंगे. 'आपका एमएलए आपके द्वार' नाम से अभियान शुरु होगा, जिसमें आप विधायक हर मंडल का दौरा करेंगे.''
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आबकारी नीति के मामले में अभी भी तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस बीच जेल से बाहर आते ही आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में पार्टी की कमान संभाल ली है. पदयात्रा के जरिए वह दिल्ली की जनता से संवाद स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं.
यह पूरी कवायद अगले वर्ष 2025 की शुरुआत में होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही है. मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी उत्साह दिख रहा है.
ये भी पढ़ें:
'जो AAP छोड़कर जाएगा वो...', पार्षदों के BJP में जाने पर संजय सिंह ने ये क्या कह दिया?